हरदोई: जिले में कटरा बिल्हौर हाईवे पर खमरिया मोड़ पर एक तेज रफ्तार बस ने एक बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार और उसकी मां की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल पुत्री को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां पहुंचने पर उसकी भी मौत हो गई. पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने हादसे के वजह की जांच शुरू कर दी है.
- हादसा जिले के पाली थाना क्षेत्र में कटरा बिल्हौर हाईवे पर खमरिया मोड़ का है.
- जहां पर एक तेज रफ्तार बस ने बाइक पर सवार होकर आ रहे तीन लोगों को टक्कर मार दी.
- हादसे में बाइक चला रहे विश्वास उसकी मां मीरा की मौके पर ही मौत हो गई.
- वहीं उसकी 5 साल की बहन को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.
- जहां पहुंचते ही उसकी भी मौत हो गई है.
इसे भी पढ़ें-हरदोई: गोशालाएं होने के बावजूद भी खुले में घूम रहे आवारा पशु
तीनों लोग एक बाइक पर सवार होकर पाली में एक सत्संग समारोह में शामिल होने जा रहे थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल और मृतक तीनों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया. जहां पुत्री की मौत के बाद पुलिस तीनों के शवों का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है. पुलिस ने तीनों को कुचलने वाली बस को अपने कब्जे में लेकर हादसे की वजह की जांच शुरू कर दी है.
थाना पाली इलाके में कटरा बिल्हौर हाईवे पर एक बाइक और रोडवेज बस की भिड़ंत के बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया था. पता चला है कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. परिजनों को इस पूरे मामले की सूचना दे दी गई है.
ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी हरदोई