ETV Bharat / state

हरदोई में सपा नेता पर मां-बेटी ने लगाया यौन शोषण का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला - हरदोई के कोतवाली में सपा नेता पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग के पूर्व प्रदेश महासचिव पर एक महिला और उसकी पुत्री ने नौकरी दिलाने के नाम पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी सपा नेता के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़खानी सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

थाने में शिकायत करती पीड़ित महिला.
थाने में शिकायत करती पीड़ित महिला.
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 8:19 AM IST

हरदोईः जिले में समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग के पूर्व प्रदेश महासचिव पर एक महिला ने सरकारी नौकरी दिलाने के बहाने खुद और अपनी नाबालिग पुत्री के साथ यौन शोषण करने का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी सपा नेता के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़खानी सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके महिला और उसकी पुत्री को मेडिकल के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं सपा नेता का कहना है कि महिला 10 वर्षों से अधिक समय से लिव इन रिलेशनशिप में पति-पत्नी बन कर रह रहे थे. महिला को उन्होंने किसी युवक के साथ व्हाट्सएप और फेसबुक चैटिंग को देखकर जब एतराज किया तब मुकदमा दर्ज कराया है.

हरदोई में सपा नेता पर मां-बेटी ने लगाया यौन शोषण का आरोप.

सपा नेता पर दुष्कर्म और छेड़छाड़ का आरोप
बरेली के रहने वाली महिला ने थाना कोतवाली शहर में शिकायत में दी है. महिला ने आरोप लगाया कि सपा के फ्रंटल संगठन के पूर्व प्रदेश महासचिव संजय कश्यप ने उसकी 17 वर्षीय पुत्री को नौकरी लगवाने का लालच देकर 10 वर्षों से जबरदस्ती शारीरिक शोषण और पुत्री के साथ बुरा काम करने की कोशिश की है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है

नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने का प्रयास
महिला का आरोप है उसकी शादी बरेली में हुई थी, जहां उसका पति उसे पीड़ित करता था. पति से अनबन के दौरान वो संजय कश्यप के संपर्क में आयी तो उसे सरकारी नौकरी का लालच देकर अपने साथ अपने पैतृक गांव ले आया. इसके बाद कई वर्षों तक उसका शारीरिक शोषण किया. इसके साथ ही उसके आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों में पति के रूप में खुद को दर्ज करवा लिया. पीड़ित महिला का आरोप है कि वह एक स्कूल में टीचर है और अपना किसी तरह भरण पोषण करती है. आरोपी ने उसकी 17 वर्षीय पुत्री के साथ भी दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया.

सपा नेता ने आरोपों को बताया गलत
सपा नेता संजय कश्यप ने महिला के आरोपों को गलत बताया है. सपा नेता का कहना है कि वह पिछले 10 वर्षों से एक साथ पति पत्नी के रूप में रह रहे थे. पिछले कुछ समय पहले महिला को फेसबुक और व्हाट्सएप पर चैटिंग को लेकर उन्होंने एतराज किया था. इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ और अब इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं.

महिला का आरोप है कि सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर उसका यौन शोषण किया गया और उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की गई. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और महिला की शिकायत की गंभीरता से जांच करने के बाद पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-विकास जायसवाल, सीओ सिटी

हरदोईः जिले में समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग के पूर्व प्रदेश महासचिव पर एक महिला ने सरकारी नौकरी दिलाने के बहाने खुद और अपनी नाबालिग पुत्री के साथ यौन शोषण करने का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी सपा नेता के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़खानी सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके महिला और उसकी पुत्री को मेडिकल के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं सपा नेता का कहना है कि महिला 10 वर्षों से अधिक समय से लिव इन रिलेशनशिप में पति-पत्नी बन कर रह रहे थे. महिला को उन्होंने किसी युवक के साथ व्हाट्सएप और फेसबुक चैटिंग को देखकर जब एतराज किया तब मुकदमा दर्ज कराया है.

हरदोई में सपा नेता पर मां-बेटी ने लगाया यौन शोषण का आरोप.

सपा नेता पर दुष्कर्म और छेड़छाड़ का आरोप
बरेली के रहने वाली महिला ने थाना कोतवाली शहर में शिकायत में दी है. महिला ने आरोप लगाया कि सपा के फ्रंटल संगठन के पूर्व प्रदेश महासचिव संजय कश्यप ने उसकी 17 वर्षीय पुत्री को नौकरी लगवाने का लालच देकर 10 वर्षों से जबरदस्ती शारीरिक शोषण और पुत्री के साथ बुरा काम करने की कोशिश की है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है

नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने का प्रयास
महिला का आरोप है उसकी शादी बरेली में हुई थी, जहां उसका पति उसे पीड़ित करता था. पति से अनबन के दौरान वो संजय कश्यप के संपर्क में आयी तो उसे सरकारी नौकरी का लालच देकर अपने साथ अपने पैतृक गांव ले आया. इसके बाद कई वर्षों तक उसका शारीरिक शोषण किया. इसके साथ ही उसके आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों में पति के रूप में खुद को दर्ज करवा लिया. पीड़ित महिला का आरोप है कि वह एक स्कूल में टीचर है और अपना किसी तरह भरण पोषण करती है. आरोपी ने उसकी 17 वर्षीय पुत्री के साथ भी दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया.

सपा नेता ने आरोपों को बताया गलत
सपा नेता संजय कश्यप ने महिला के आरोपों को गलत बताया है. सपा नेता का कहना है कि वह पिछले 10 वर्षों से एक साथ पति पत्नी के रूप में रह रहे थे. पिछले कुछ समय पहले महिला को फेसबुक और व्हाट्सएप पर चैटिंग को लेकर उन्होंने एतराज किया था. इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ और अब इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं.

महिला का आरोप है कि सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर उसका यौन शोषण किया गया और उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की गई. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और महिला की शिकायत की गंभीरता से जांच करने के बाद पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-विकास जायसवाल, सीओ सिटी

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.