हरदोईः जिले में लॉकडाउन का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है. पुलिस ने बेवजह घूमने वाले लोगों पर वाहन सीज करने और जुर्माने की कार्रवाई की है. जनपद में बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 100 से अधिक वाहनों को सीज किया गया और तीन लाख से ऊपर का जुर्माना वसूला गया.
बेवजह बाहर निकले तो खैर नहींलगातार होगी सख्त कार्रवाई
इस बारे में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के बाद तमाम लोग बेवजह सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. 100 से अधिक वाहन स्वामियों के वाहन सीज किए गए हैं और 3 लाख से अधिक जुर्माना लगाया गया है. लोगों को उनके घरों से बाहर न निकलने की ताकीद की जा रही है. लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.