हरदोई: जनपद में 4 साल बाद एक युवक की बरामदगी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दरअसल, एक युवक 4 साल पहले लापता हो गया था. परिजनों ने युवक की पत्नी और ससुराली जनों पर हत्या और अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था.
- हरदोई जिले के कोतवाली कछौना इलाके का मामला है.
- पट्टीपुरवा दानमंडी निवासी रवींद्र पाल की शादी 2013 में हुई थी.
- पति पत्नी दोनों साल 2015 तक साथ रहे.
- इसी बीच दोनों का एक पुत्र भी हुआ.
- साल 2015 में गायत्री अपने मायके आई.
- कुछ समय बाद उसका पति भी ससुराल आया और वहीं से लापता हो गया.
ससुराल से लापता युवक
रवींद्र पाल का जब कोई पता नहीं चला तो उसके परिजनों ने न्यायालय की शरण ली. न्यायालय के आदेश के बाद थाना कछौना में रवींद्र की पत्नी गायत्री उसके पिता रामकृष्ण, भाई शिवपाल और गौतम पाल और चचेरे भाई विजय पाल के खिलाफ हत्या और अपहरण का मुकदमा पुलिस ने दर्ज कर लिया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू की तो पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस को जब पता चला कि रवींद्र पाल कानपुर के ग्वालटोली में पूजा नाम की महिला के साथ बतौर पति पत्नी रह रहा है. इस मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने रवींद्र पाल को कानपुर से बरामद कर लिया है और पूरे मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें:-बीजेपी ने AIMPLB के फैसले पर उठाए सवाल, कहा- ये तो पक्षकार भी नहीं हैं
थाना कछौना इलाके में एक युवक 4 साल पहले लापता हो गया था. उसकी हत्या और अपहरण की आशंका के चलते परिजनों ने ससुराली जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में युवक को बरामद कर लिया गया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-आलोक प्रियदर्शी,पुलिस अधीक्षक