हरदोई: जिले में एक घर से 20 लाख की चोरी का मामला सामने आया है. घर के अंदर दाखिल हुए चोरों ने लाखों की नकदी और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया. इस दौरान चोरों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. गृहस्वामी ने इस मामले की शिकायत क्षेत्रीय पुलिस से की है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी की मदद से तलाश में जुटी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा.
जानें पूरा मामला
हरदोई जिले में 20 लाख रुपये की चोरी का यह मामला थाना कोतवाली शहर के आलू थोक उत्तरी मोहल्ले का है, जहां चोरी करने आए चोरों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं. अजय प्रताप सिंह के घर में घुसे चोरों ने 7 लाख रुपये नकद और लाखों की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया. दरअसल अजय लॉकडाउन के चलते अपने घर में ताला लगाकर परिवार के साथ विकासखंड हरपालपुर में अपने गांव गए थे और वहीं पर रह रहे थे. हाल ही में जब वे अपने घर बच्चों के साथ वापस आए तो घर के ताले टूटे पड़े थे और घर के अंदर रखी नकदी, ज्वेलरी भी गायब मिली.
अजय प्रताप सिंह ने मामले की सूचना इलाकाई पुलिस को दी, जिस पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. इस बारे में जब पड़ोस के सीसीटीवी को खंगाला गया तो चोरों की तस्वीरें सामने आईं. घर में घुसे दो चोर पहले घर के बाहर रेकी करते हुए और फिर घर से बाहर निकलते हुए नजर आए. यही नहीं इनमें से एक शख्स ने इनके घर की रेकी भी की थी. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना की तस्वीरों के सहारे चोरों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है.
थाना कोतवाली शहर इलाके स्थित एक घर में चोरी की वारदात हुई है. गृह स्वामी अपने परिवार के साथ लॉकडाउन के चलते अपने गांव गए थे. वापस लौटकर जब आए तो उन्हें घर में हुई चोरी का पता चला, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. पड़ोस में लगे सीसीटीवी में चोरों की तस्वीरें कैद हुई हैं, जिसके सहारे से जल्द ही चोरों का पता लगाकर घटना का खुलासा किया जाएगा.
- अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक