हरदोई: पंजाब के अम्बाला से पहली श्रमिक ट्रेन गुरुवार शाम 6:45 पर हरदोई स्टेशन पहुंची. स्टेशन परिसर में ही स्वास्थ्य विभाग की 27 टीमों के डॉक्टर द्वारा इन मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. इसी के साथ जिला प्रशासन व नगर पालिका के भी सभी जिम्मेदार यहां मौजूद रहे. रेल विभाग व आरपीएफ के अफसरों के साथ अन्य विभाग के अधिकारी भी स्टेशन पर तैनात थे.
इन मजदूरों को करीब 60 रोडवेज बसों के माध्यम से इनके घर भेजा गया.
एसपी अमित कुमार ने जानकारी दी कि सभी मजदूरों को भली भांति उनके चिन्हित स्थान पर भेज दिया गया है. सभी के खाने-पीने का इंतजाम भी कर दिया गया है. एसपी ने जानकारी दी कि चार प्रवासी मजदूरों का थर्मल स्क्रीनिंग में टेम्परेचर हाई मिला, उनको संदिग्ध घोषित कर जिला अस्पताल जांच के लिए भेजा गया है.