हरदोई: जिले में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मायावती ने पूर्व की कांग्रेस सरकार को गरीबों और दलितों का विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और भ्रष्टाचार आजादी के बाद से बढ़ता चला गया. इसी कारण बसपा का गठन करना पड़ा. उन्होंने विपक्ष के घोषणापत्र से भी सावधान रहने की सलाह दी. साथ ही केंद्र में गठबंधन की सरकार लाने की अपील की.
दरअसल, हरदोई जिले के बालामऊ विधानसभा क्षेत्र के भीरीघाट पतसेनी में सपा-बसपा गठबंधन की जनसभा आयोजित की गई थी, जिसमें बसपा सुप्रीमो मायावती अपने भतीजे आकाश के साथ शिरकत की. बसपा सुप्रीमो की सभा में हजारों की संख्या में पुरुष और महिलाओं की भीड़ उमड़ी थी. इस दौरान मायावती ने मिश्रिख लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी नीलू सत्यार्थी और हरदोई लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी ऊषा वर्मा को जिताने की अपील की.
ईवीएम में हो सकती है गड़बड़ी
मायावती ने कहा कि विधानसभा के चुनावों में जनता ने तो पूरी कोशिश की थी, लेकिन ईवीएम मशीन में गड़बड़ी होने से बसपा प्रत्याशी नीलू सत्यार्थी चुनाव हार गई थीं. इस बार भी आपके सहयोग की जरूरत है. मायावती ने इस बार भी ईवीएम में गड़बड़ी होने की आशंका व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जब पूर्व में बैलेट और मशीनों से चुनाव होते थे, तब परिणाम पारदर्शी रहते थे, लेकिन बीजेपी के आने के बाद से मशीनों में धांधली होनी शुरू हो गई.
गरीबों और दलितों ने अपनी एक अलग पार्टी बनाई
जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने पूर्व की बसपा और सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही कांग्रेस और भाजपा जमकर कटाक्ष किया. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक कोई भी सरकार बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को खत्म नहीं कर सकी. कोई भी दल गरीबों और दलितों के लिए खड़ा नहीं हुआ. सिर्फ झूठे वादे करता रहा. मायावती ने कहा कि इसीलिए गरीबों और दलितों को अपनी एक अलग पार्टी बनाने की जरूरत पड़ी.
भाजपा पूंजीपतियों और धन्नासेठों की सरकार
मायावती ने कहा कि बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खात्मे और गरीबों व दलितों का सहारा बनने के लिए ही बसपा का गठन किया गया था. बसपा के गठन ने कांग्रेस को खत्म कर दिया. उसके बाद अच्छे दिन का झूठा वादा करके सत्ता में भारतीय जनता पार्टी आई, लेकिन अच्छे दिन सिर्फ भाजपा के आए न कि जनता के. मायावती ने कहा कि भाजपा पूंजीपतियों और धन्नासेठों की सरकार है. वह गरीबों, दलितों और पिछड़ों की सरकार नहीं है. भाजपा ने आवारा पशुओं को खुला छोड़कर आज किसानों की समस्याओं को और ज्यादा बढ़ाने का काम किया है.
भाजपा और कांग्रेस के बहकावे में न आएं
मायावती ने कहा कि जनता को बहलाने-फुसलाने के लिए भाजपा और कांग्रेस सभी हथकंडे अपनाएगी, लेकिन आप लोगों को उनके बहकावे में नहीं आना है. मायावती ने कहा कि आप सभी को इन दलों के घोषणा पत्रों के बहकावे में नहीं आना है. साथ ही कांग्रेस जैसी सरकारों को केंद्र में आने से रोकना है. तभी इनकी गलत नीतियों से समाज बच सकेगा.