ETV Bharat / state

जिस सांप ने पत्नी को था काटा उससे इस तरीके से पति ने लिया बदला

जिले के बावन क्षेत्र में एक महिला को वाइपर सांप ने काट लिया. पति अपनी पत्नी को अस्पताल लेकर पहुंचा ही. साथ ही वह उस सांप को लेकर भी पहुंचा, जिसने उसकी पत्नी को डसा था.

सांप के डसने की घटना.
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 11:21 PM IST

हरदोईः जिले के बावन में रहने वाले एक किसान की पत्नी को दोपहर में सांप ने काट लिया. महिला के पति ने उसे लेकर तत्काल सीएचसी पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने उस महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पति का आरोप है कि उसने 108 एंबुलेंस सेवा को फोन किया था, लेकिन वह समय पर नहीं पहुंची. फिलहाल महिला सुरक्षित है और जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

सांप के डसने की घटना.

सांप को बोतल में भर ले गया अस्पतालः

  • दोपहर का खाना लेकर जा रही महिला को वाइपर सांप ने काट लिया था.
  • घटना की जानकारी होते ही पति ने एंबुलेंस को फोन किया.
  • एंबुलेंस के समय पर न पहुंचने पर महिला को सीएचसी लाया गया.
  • सीएचसी से महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
  • जिला अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है.

हरदोईः जिले के बावन में रहने वाले एक किसान की पत्नी को दोपहर में सांप ने काट लिया. महिला के पति ने उसे लेकर तत्काल सीएचसी पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने उस महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पति का आरोप है कि उसने 108 एंबुलेंस सेवा को फोन किया था, लेकिन वह समय पर नहीं पहुंची. फिलहाल महिला सुरक्षित है और जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

सांप के डसने की घटना.

सांप को बोतल में भर ले गया अस्पतालः

  • दोपहर का खाना लेकर जा रही महिला को वाइपर सांप ने काट लिया था.
  • घटना की जानकारी होते ही पति ने एंबुलेंस को फोन किया.
  • एंबुलेंस के समय पर न पहुंचने पर महिला को सीएचसी लाया गया.
  • सीएचसी से महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
  • जिला अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है.
Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250
12 जुलाई 2019

एंकर--एक तरफ सरकार व स्वास्थ्य विभाग सांप काटे जैसे केसों को हैंडल करने के लिए पीएचसी से लेकर सीएचसी व जिला अस्पताल और ट्रामा स्तर पर एएसवी उपलब्ध करा रही है।वहीं बरसात के मौसम में इस तरह के सैकड़ों केस देखने को मिलते हैं और इलाज के अभाव में ऐसे मरीजों की जान भी चली जाती है।आज का मामला भी चौकाने वाला है।जहां एक युवक वाइपर सांप को बोतल में बंद कर सीएचसी बावन पहुंचा।उसके साथ उसकी बीवी भी थी जो इसी सांप का शिकार हुई।लेकिन सीएचसी पर सांप देख सिर्फ हड़कंप ही मचा मरीज को इलाज के बजाय रेफर का डोज़ मिल गया।इस पर करीब 1 बजे एम्बुलेंस को पीड़ित ने फोन किया तो सीएचसी के साथ ही एम्बुलेंस सेवा की भी पोल खुल गयी।एम्बुलेंस करीब साढ़े चार बजे मरीज को वहां से लेकर आई और पांच बजे उस महिला का इलाज शुरू हुआ।ऐसे में अगर महिला की जान चली जाती तो जिम्मेदार कौन होता इसका जवाब किसी के पास नहीं है।


Body:वीओ--1--हरदोई जिले के बावन के रहने वाले किसान राम बहादुर की पत्नी माधुरी को आज दोपहर एक बजे तब सांप ने काट लिया जब वो अपने पति के लिए खेत पर खाना लेकर गयी थी।तत्काल महिला का पति उसे बावन सीएचसी लेकर पहुंचा।जहां किसी ने भी इस महिला को न देखने का आरोप उसके पती ने लगाया।राम बहादुर ने आरोप लगाया कि यहां पर किसी ने भी उसकी पत्नी को देखना मुनासिब नहीं समझा और रेफर का पर्चा थमा दिया।इस पर जब एक से डेढ़ बजे के बीच उसने एम्बुलेंस को बुलाने के लिए 108 नम्बर मिलाया तो एम्बुलेंस करीब साढ़े चार बजे वहां पहुंची और पांच बजे जिला अस्पताल पहुंचाया।ऐसे में एन्टी स्नेक वेनम उपलब्ध कराए जाने के दावे और एम्बुलेंस सेवा दोनों की पोल खुलती नज़र आई।हालांकि अब महिला का इलाज जिला अस्पताल में जारी है और वो खतरे से बाहर है।लेकिन इस बीच स्वास्थ्य वीभग हरदोई की लापरवाही के चलते अगर इस महिला के साथ कोई अप्रिय घटना घटित हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता, इसका जवाब किसी के पास नहीं है।

विसुअल विद वॉइस ओवर

वीओ--2--वहीं सीएचसी पर मौजूद डॉक्टर राजेश ने जानकारी दी कि उनकी सीएचसी पर किसी भी प्रकार की सुविधा और स्टाफ नहीं मौजूद है।इसी कारण मरीज को रेफर किया गया है।सुनिए उन्ही की जुबानी।

बाईट--डॉ राजेश--ईएमओ सीएचसी बावन


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.