हरदोई: जिले में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्याभियुक्त को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया. युवक की हत्या, भतीजी के साथ छेड़खानी करने पर उसके चाचा ने की थी और शव को गांव के बाहर फेंक दिया था. पुलिस ने हत्या अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल बरामद कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला:
- कोतवाली पिहानी में राजेंद्र बढ़ई जो स्थानीय थाना इलाके के सरावर गांव का रहने वाला है.
- देर रात गौरव दीक्षित नाम का व्यक्ति नशे की हालत में राजेंद्र बढ़ई के घर में घुस गया था और उसकी भतीजी के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी.
- तभी राजेंद्र बढ़ई ने उसके सिर पर लाठी से वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
- घटना को छिपाने के लिए राजेंद्र ने शव को ले जाकर गांव के बाहर तालाब में फेंक दिया गया था.
- पुलिस उसके पास से आला कत्ल बरामद किया है और जेल भेज दिया है.
गौरव दीक्षित की हत्या के आरोप में राजेंद्र नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है. घटना की रात गौरव दीक्षित शराब के नशे में इसके घर में घुस रहा था और इसकी भतीजी के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की थी. जिसके चलते इसने उसके सिर पर लाठी से प्रहार किया था जिससे उसकी मौत हो गई और उसके शव को ले जाकर इसने गांव के बाहर फेंक दिया था. हत्याभियुक्त की निशानदेही पर उसे आला कत्ल सहित गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेजा जा रहा है.
आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक