हरदोई : जिले के थाना बेहटा गोकुल क्षेत्र से एक शख्स द्वारा सरेआम तमंचा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि तमंचा लहराने वाले शख्स का रुपयों के लेन-देन को लेकर किसी से विवाद हुआ था. इसके बाद वह तमंचा लेकर उसके घर पहुंच गया और धमकियां देने लगा. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे शांत कराया. वहीं, किसी ग्रामीण ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया है. पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.
इसे भी पढ़ें- दो पक्षों में संघर्ष, 6 लोग घायल, जिला अस्पताल में चल रहा उपचार
तमंचा लहराने वाले शख्स का नाम श्यामू सिंह है, जो वीडियो में खुलेआम लोगों को मारने की धमकियां दे रहा है. पुलिस के मुताबिक, श्यामू सिंह का गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया था. रुपयों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के बाद श्यामू सिंह रात में तमंचे के साथ उनके घर पहुंचा था और उन्हें धमकियां दे रहा था. इलाकाई पुलिस ने इस पूरे मामले का संज्ञान लेकर तमंचा लहराने वाले श्यामू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. अब उसे जेल भेजने की तैयारी में पुलिस जुटी है.
वायरल वीडियो थाना बेहटा गोकुल क्षेत्र के बलेहरा गांव का है. यहां श्यामू सिंह नाम के एक शख्स का गांव में वोट को लेकर विवाद हो गया था, लेकिन वोट लेने को लेकर धमकी और गाली-गलौज की बात सामने नहीं आई है. पुराना लेनदेन का मामला है. श्यामू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.
-कपिल देव सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक