ETV Bharat / state

वेब्ले एंड स्कॉट की रिवाल्वर का मेक इन इंडिया वर्जन लांच - मेक इन इंडिया वर्जन लांच

विश्वभर में अपनी क्वॉलिटी और स्टाइल के लिए मशहूर वेब्ले एंड स्कॉट की रिवाल्वर का मेक इन इंडिया वर्जन लॉन्च हो गया है. वेब्ले के इकलौते भारतीय मॉडल को लखनऊ में पेश किया गया है. देखने में बेहद खूबसूरत इस रिवॉल्वर की कीमत 1.38 लाख रुपये है, जिसमें जीएसटी शामिल नहीं है. विश्व प्रसिद्ध वेब्ले एंड स्कॉट के साथ स्याल मैन्यूफैक्चर्स ने करार किया है, जिसके प्रवर्तक लखनऊ के शस्त्र उद्यमी जोगिंदर पाल सिंह स्याल हैं.

वेब्ले एंड स्कॉट की रिवाल्वर का मेक इन इंडिया वर्जन लांच
वेब्ले एंड स्कॉट की रिवाल्वर का मेक इन इंडिया वर्जन लांच
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 7:48 PM IST

हरदोई: ब्रिटेन की नामचीन हथियार कंपनी वेब्ले एंड स्कॉट का रिवाल्वर बेहद साधारण कीमत में उपलब्ध होने जा रहा है. दुनिया भर में अपनी क्वालिटी और स्टाइल के लिए मशहूर वेब्ले एंड स्कॉट की रिवाल्वर का मेक इन इंडिया वर्जन लांच हो चुका है. अब महंगे विदेशी हथियारों को रखने के शौकीनों का शौक पूरा होगा. इतना ही नहीं उन्हें इसके लिए ज्यादा कीमत भी नहीं अदा करनी होगी. बेहद खूबसूरत इस रिवाल्वर के भारतीय मॉडल को लखनऊ में प्रदर्शित किया गया है.अब जल्द ही भारतीय बाजार में इसका जलवा होगा. वेब्ले एंड स्कॉट की पुरानी रिवाल्वर से इस चमचमाती रिवाल्वर की कीमत लगभग एक तिहाई है. अगले कुछ महीनों में वेब्ले एंड स्कॉट की पिस्टल एयर गन सहित दूसरे मॉडल भी बाजार में उतारे जाएंगे.

शस्त्र उद्यमी जोगिंदर पाल सिंह स्याल.
शस्त्र उद्यमी जोगिंदर पाल सिंह स्याल.

1.38 लाख रुपये है कीमत

विश्वभर में अपनी क्वॉलिटी और स्टाइल के लिए मशहूर वेब्ले के इकलौते भारतीय मॉडल को लखनऊ में पेश किया गया है. देखने में बेहद खूबसूरत इस रिवॉल्वर की कीमत 1.38 लाख रुपये है, जिसमें जीएसटी शामिल नहीं है. विश्व प्रसिद्ध वेब्ले एंड स्कॉट के साथ स्याल मैन्यूफैक्चर्स ने करार किया है, जिसके प्रवर्तक लखनऊ के शस्त्र उद्यमी जोगिंदर पाल सिंह स्याल हैं. इस समझौते में 51 फीसदी हिस्सेदारी स्याल ग्रुप की है और 49 फीसदी वेब्ले के पास है. गौरतलब है कि वेब्ले ने 35 साल बाद अपने हथियारों को भारतीय बाजार में उतारा है.

संडीला से कैपिटल गन हाउस पहुंचा सैंपल

हरदोई के संडीला स्थित मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट से वेब्ले रिवॉल्वर का सैम्पल लखनऊ के लाटूश रोड स्थित कैपिटल गन हाउस पहुंच गया है. बुकिंग के 45 से 60 दिन बाद इसकी डिलीवरी मिलेगी. दिलचस्प बात यह है कि वेब्ले की पुरानी रिवॉल्वर की कीमत 3.5 लाख रुपये है, जबकि भारत मे तैयार होने वाली इस चमचमाती रिवॉल्वर की कीमत इससे लगभग एक तिहाई है, वेब्ले एक साल में केवल 2400 पीस बनाएगी. अगले कुछ महीनों महीने में वेब्ले की पिस्टल, एयर गन सहित दूसरे मॉडल भी यहां बनाए जाएंगे.
क्या है खासियत
670 ग्राम वाली यह रिवाल्वर अब तक की सबसे हल्की रिवाल्वर है. इसे महिलाएं भी आसानी से चला सकेंगी. पॉकेट मॉडल वाली इस रिवाल्वर को पानी में भी चलाया जा सकेगा. 32 बोर वाली इस रिवाल्वर की कीमत 1.38 लाख रुपये है. इसको खरीदने के लिए 28 प्रतिशत जीएसटी अलग से देना होगा. जल्द ही इसके नए वैरिएंट भी आएंगे. इसकी बुकिंग में महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है. 32 कैलिबर की इस रिवाल्वर की मारक क्षमता 60 मीटर है. इसकी कुल लंबाई 120.5 मिली मीटर और बैरल की लंबाई 76.2 मिली मीटर है.

देश भर में होगी बिक्री

देश के कई राज्यों के मास्टर गन हाउस ही इसकी बिक्री करेंगे. इसकी मांग को देखते हुए अगले महीनों की भी बुकिंग शुरू कर दी गई है. निर्माता कंपनी स्याल के निदेशक सुरेंद्र पाल सिंह का कहना है कि फिलहाल इसे लखनऊ और कानपुर स्थित ग्रुप के कैपिटल गन हाउस पर देखने के लिए रखा गया है. पूरे देश में अभी 15 मास्टर डीलर बने हैं जो कि अपने सब-डीलर तैयार कर रहे हैं. सभी की मांग अधिक है और हर डीलर अपनी-अपनी तरह से बुकिंग कर रहा है. फिलहाल अभी 100-100 लोगों की 60 दिन का समय लेते हुए बुकिंग की गई है. जैसे ही बाजार में रिवाल्वर आ जाएगी बुकिंग बढ़ायी जाएगी.

हरदोई: ब्रिटेन की नामचीन हथियार कंपनी वेब्ले एंड स्कॉट का रिवाल्वर बेहद साधारण कीमत में उपलब्ध होने जा रहा है. दुनिया भर में अपनी क्वालिटी और स्टाइल के लिए मशहूर वेब्ले एंड स्कॉट की रिवाल्वर का मेक इन इंडिया वर्जन लांच हो चुका है. अब महंगे विदेशी हथियारों को रखने के शौकीनों का शौक पूरा होगा. इतना ही नहीं उन्हें इसके लिए ज्यादा कीमत भी नहीं अदा करनी होगी. बेहद खूबसूरत इस रिवाल्वर के भारतीय मॉडल को लखनऊ में प्रदर्शित किया गया है.अब जल्द ही भारतीय बाजार में इसका जलवा होगा. वेब्ले एंड स्कॉट की पुरानी रिवाल्वर से इस चमचमाती रिवाल्वर की कीमत लगभग एक तिहाई है. अगले कुछ महीनों में वेब्ले एंड स्कॉट की पिस्टल एयर गन सहित दूसरे मॉडल भी बाजार में उतारे जाएंगे.

शस्त्र उद्यमी जोगिंदर पाल सिंह स्याल.
शस्त्र उद्यमी जोगिंदर पाल सिंह स्याल.

1.38 लाख रुपये है कीमत

विश्वभर में अपनी क्वॉलिटी और स्टाइल के लिए मशहूर वेब्ले के इकलौते भारतीय मॉडल को लखनऊ में पेश किया गया है. देखने में बेहद खूबसूरत इस रिवॉल्वर की कीमत 1.38 लाख रुपये है, जिसमें जीएसटी शामिल नहीं है. विश्व प्रसिद्ध वेब्ले एंड स्कॉट के साथ स्याल मैन्यूफैक्चर्स ने करार किया है, जिसके प्रवर्तक लखनऊ के शस्त्र उद्यमी जोगिंदर पाल सिंह स्याल हैं. इस समझौते में 51 फीसदी हिस्सेदारी स्याल ग्रुप की है और 49 फीसदी वेब्ले के पास है. गौरतलब है कि वेब्ले ने 35 साल बाद अपने हथियारों को भारतीय बाजार में उतारा है.

संडीला से कैपिटल गन हाउस पहुंचा सैंपल

हरदोई के संडीला स्थित मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट से वेब्ले रिवॉल्वर का सैम्पल लखनऊ के लाटूश रोड स्थित कैपिटल गन हाउस पहुंच गया है. बुकिंग के 45 से 60 दिन बाद इसकी डिलीवरी मिलेगी. दिलचस्प बात यह है कि वेब्ले की पुरानी रिवॉल्वर की कीमत 3.5 लाख रुपये है, जबकि भारत मे तैयार होने वाली इस चमचमाती रिवॉल्वर की कीमत इससे लगभग एक तिहाई है, वेब्ले एक साल में केवल 2400 पीस बनाएगी. अगले कुछ महीनों महीने में वेब्ले की पिस्टल, एयर गन सहित दूसरे मॉडल भी यहां बनाए जाएंगे.
क्या है खासियत
670 ग्राम वाली यह रिवाल्वर अब तक की सबसे हल्की रिवाल्वर है. इसे महिलाएं भी आसानी से चला सकेंगी. पॉकेट मॉडल वाली इस रिवाल्वर को पानी में भी चलाया जा सकेगा. 32 बोर वाली इस रिवाल्वर की कीमत 1.38 लाख रुपये है. इसको खरीदने के लिए 28 प्रतिशत जीएसटी अलग से देना होगा. जल्द ही इसके नए वैरिएंट भी आएंगे. इसकी बुकिंग में महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है. 32 कैलिबर की इस रिवाल्वर की मारक क्षमता 60 मीटर है. इसकी कुल लंबाई 120.5 मिली मीटर और बैरल की लंबाई 76.2 मिली मीटर है.

देश भर में होगी बिक्री

देश के कई राज्यों के मास्टर गन हाउस ही इसकी बिक्री करेंगे. इसकी मांग को देखते हुए अगले महीनों की भी बुकिंग शुरू कर दी गई है. निर्माता कंपनी स्याल के निदेशक सुरेंद्र पाल सिंह का कहना है कि फिलहाल इसे लखनऊ और कानपुर स्थित ग्रुप के कैपिटल गन हाउस पर देखने के लिए रखा गया है. पूरे देश में अभी 15 मास्टर डीलर बने हैं जो कि अपने सब-डीलर तैयार कर रहे हैं. सभी की मांग अधिक है और हर डीलर अपनी-अपनी तरह से बुकिंग कर रहा है. फिलहाल अभी 100-100 लोगों की 60 दिन का समय लेते हुए बुकिंग की गई है. जैसे ही बाजार में रिवाल्वर आ जाएगी बुकिंग बढ़ायी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.