हरदोई: जिले में चोरी और लूट की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. थाना सांडी इलाके में लुटेरे एक सर्राफा व्यापारी से नकदी और मोबाइल लूटकर फरार हो गए. विरोध करने पर व्यापारी को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल अवस्था में कारोबारी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के विरोध में लामबंद सर्राफा कारोबारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी हैं. मौके पर इलाकाई पुलिस के साथ ही पुलिस अफसर पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है.
दिनदहाड़े लूट की वारदात से इलाके में हड़कंप
सांडी कस्बे के मुंशीगंज मोहल्ले के रहने वाले सर्राफा कारोबारी शील गुप्ता (45) की नवाबगंज मोहल्ले में सोने-चांदी की दुकान है. रोजाना की तरह शील गुप्ता आज बाइक से अपनी दुकान के लिए निकले थे. रास्ते में एक मंदिर में दर्शन कर वापस लौटे बाइक सवार लुटेरों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. लुटेरों की ताबड़तोड़ फायरिंग से सर्राफा कारोबारी घायल हो गया. वहीं लुटेरे मोबाइल और रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए. दिनदहाड़े लूट की वारदात की सूचना से हड़कंप मच गया.
अच्छू पाठक नाम के बदमाश पर आरोप
आनन-फानन घायल अवस्था में सर्राफा कारोबारी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक सर्राफा कारोबारी के साथ हुई वारदात को अच्छू पाठक नाम के बदमाश ने अंजाम दिया है. अच्छू पाठक के साथ सांडी कस्बे के रहने वाले एक युवक और उसका एक साथी भी मौजूद था. सर्राफा व्यापारी ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलने के बाद इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस को तहरीर मिलने का इंतजार
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि थाना सांडी क्षेत्र में सर्राफा कारोबारी मंदिर में दर्शन करने के बाद बाहर निकल रहे थे. तभी अच्छू पाठक नाम के युवक और उसके साथी ने उन पर हमला बोल दिया. फायरिंग से सर्राफा कारोबारी घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका कहना है कि लुटेरे बैग छीनकर फरार हो गए. बैग में 20 हजार रुपये और मोबाइल फोन था. इस मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.