हरदोई: कोलकाता से जम्मूतवी जा रही कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस के एक कोच की अचानक वेल्डिंग टूटने से हड़कंप मच गया. यात्रियों ने मामले की सूचना ट्रेन ड्राइवर को दी जिसके बाद हरदोई के बघौली में ट्रेन रोककर कोच को अलग किया गया. हालांकि ट्रेन के कोच की वेल्डिंग किस वजह से टूटी ये कह पाना अभी मुश्किल है.
जानें क्या है पूरा मामला
ये मामला कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन का है जहां एक कोच की अचानक वेल्डिंग टूटने से हड़कंप मच गया. जैसे ही इस घटना की खबर यात्रियों ने ट्रेन ड्राइवर को दी, ड्राइवर ने हरदोई के बघौली में ट्रेन रोककर कोच को अलग कर दिया. करीब 2 घंटे तक ट्रेन बघौली स्टेशन पर खड़ी रही और इस दौरान अप लाइन पर कई ट्रेनों को रोक दिया गया. हालांकि कोच के अलग होने के बाद ट्रेन फिर से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई. ट्रेन के कोच की वेल्डिंग टूटने की वजह पुख्ता तौर से कह पाना अभी मुश्किल है, लेकिन माना जा रहा है कि वेल्डिंग पुरानी होने की वजह से ये घटना हुई.