ETV Bharat / state

हरदोई: कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस वेल्डिंग टूटने से मचा हड़कंप - हरदोई में यात्रियों ने दी ट्रेन ड्राइवर को कोच की वेल्डिंग टूटने की जानकारी

कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस के एक कोच की अचानक वेल्डिंग टूटने से हड़कंप मच गया. यात्रियों ने मामले की सूचना ट्रेन ड्राइवर को दी जिसके बाद हरदोई के बघौली में ट्रेन रोककर कोच को अलग किया गया.

कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस वेल्डिंग टूटी
author img

By

Published : May 27, 2019, 11:39 PM IST

हरदोई: कोलकाता से जम्मूतवी जा रही कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस के एक कोच की अचानक वेल्डिंग टूटने से हड़कंप मच गया. यात्रियों ने मामले की सूचना ट्रेन ड्राइवर को दी जिसके बाद हरदोई के बघौली में ट्रेन रोककर कोच को अलग किया गया. हालांकि ट्रेन के कोच की वेल्डिंग किस वजह से टूटी ये कह पाना अभी मुश्किल है.

कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस वेल्डिंग टूटी

जानें क्या है पूरा मामला

ये मामला कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन का है जहां एक कोच की अचानक वेल्डिंग टूटने से हड़कंप मच गया. जैसे ही इस घटना की खबर यात्रियों ने ट्रेन ड्राइवर को दी, ड्राइवर ने हरदोई के बघौली में ट्रेन रोककर कोच को अलग कर दिया. करीब 2 घंटे तक ट्रेन बघौली स्टेशन पर खड़ी रही और इस दौरान अप लाइन पर कई ट्रेनों को रोक दिया गया. हालांकि कोच के अलग होने के बाद ट्रेन फिर से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई. ट्रेन के कोच की वेल्डिंग टूटने की वजह पुख्ता तौर से कह पाना अभी मुश्किल है, लेकिन माना जा रहा है कि वेल्डिंग पुरानी होने की वजह से ये घटना हुई.

हरदोई: कोलकाता से जम्मूतवी जा रही कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस के एक कोच की अचानक वेल्डिंग टूटने से हड़कंप मच गया. यात्रियों ने मामले की सूचना ट्रेन ड्राइवर को दी जिसके बाद हरदोई के बघौली में ट्रेन रोककर कोच को अलग किया गया. हालांकि ट्रेन के कोच की वेल्डिंग किस वजह से टूटी ये कह पाना अभी मुश्किल है.

कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस वेल्डिंग टूटी

जानें क्या है पूरा मामला

ये मामला कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन का है जहां एक कोच की अचानक वेल्डिंग टूटने से हड़कंप मच गया. जैसे ही इस घटना की खबर यात्रियों ने ट्रेन ड्राइवर को दी, ड्राइवर ने हरदोई के बघौली में ट्रेन रोककर कोच को अलग कर दिया. करीब 2 घंटे तक ट्रेन बघौली स्टेशन पर खड़ी रही और इस दौरान अप लाइन पर कई ट्रेनों को रोक दिया गया. हालांकि कोच के अलग होने के बाद ट्रेन फिर से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई. ट्रेन के कोच की वेल्डिंग टूटने की वजह पुख्ता तौर से कह पाना अभी मुश्किल है, लेकिन माना जा रहा है कि वेल्डिंग पुरानी होने की वजह से ये घटना हुई.

Intro:आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000

feed uploaded on ftp
file name--
up hri train ki belding tuti byte visual UP10014

स्लग--कोलकाता से जम्मूतवी जा रही कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस के कोच की बिल्डिंग टूटी मचा हड़कंप 2 घंटे बाद हुई रवाना

एंकर-- कोलकाता से जम्मूतवी जा रही कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस के एक कोच की अचानक बिल्डिंग टूटने से हड़कंप मच गया आनन-फानन यात्रियों ने मामले की सूचना ट्रेन ड्राइवर को दी जिसके बाद हरदोई के बघौली में ट्रेन रोककर कोच को अलग किया गया इस दौरान करीब 2 घंटे तक ट्रेन बघौली स्टेशन पर खड़ी रही इस दौरान अप लाइन पर कई ट्रेनों को रोक दिया गया कोच के अलग होने के बाद ट्रेन पुनः अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई। हालांकि ट्रेन के कोच की बिल्डिंग किस वजह से टूटी यह कह पाना अभी मुश्किल है लेकिन बिल्डिंग पुरानी होने की वजह मानी जा रही है।


Body:vo--लखनऊ दिल्ली रेल मार्ग पर आज शाम कोलकाता से जम्मूतवी जा रही 3151 कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस लोगों की सूझबूझ के चलते दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई दरअसल चलती ट्रेन में अचानक ट्रेन के कोच एस 8 की बिल्डिंग अचानक टूट गई जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में चलती ट्रेन में वेल्डिंग टूटने के बाद यात्रियों ने ट्रेन ड्राइवर को मामले की सूचना दी जिसके चलते बघौली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रुकवाया गया। कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस के कोच की बिल्डिंग अचानक चलते चलते टूट गई थी लिहाजा रेल अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई आनन-फानन में तमाम रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए और कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया इस दौरान करीब 2 घंटे तक कोलकाता जम्मू तवी एक्सप्रेस खड़ी रही कुछ हटाए जाने के बाद अपने गंतव्य के लिए पुनः रवाना हो गई।


Conclusion:voc--कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस के कोच की बिल्डिंग टूटने की घटना के बाद अप लाइन पर गंगा सतलज एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें प्रभावित हुई जिन्हें रोक दिया गया कोच के अलग किए जाने के बाद ही ट्रेनों का आवागमन अप लाइन पर शुरू हो सका ट्रेन की कोच की बिल्डिंग कैसे टूटी इस बारे में फिलहाल अभी कुछ कह पाना मुश्किल है लेकिन बिल्डिंग टूटने की वजह बिल्डिंग पुरानी होना माना जा रहा है बहरहाल बिल्डिंग टूटने की वजह क्या है यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.