ETV Bharat / state

हरदोई में गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को लेकर किसान यूनियन का प्रदर्शन - भाकियू ने हरदोई में किया प्रदर्शन

यूपी के हरदोई जिले में सोमवार को किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने जोरदार प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा. किसान यूनियन के मुताबिक हरियावां शुगर मिल गन्ना किसानों का भुगतान नहीं कर रही है, साथ ही शुगर मिल से दूषित पानी भी निकाला जा रहा है, जिससे किसानों की खेती खराब हो रही है.

Hardoi news
Hardoi news
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 3:29 PM IST

हरदोई: जिले में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में भारतीय किसान यूनियन भानु के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर पहुंचे. किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर में किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान किसानों ने जिला प्रशासन और शुगर मिल पर अनदेखी के आरोप लगाए.

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा

किसानों के अनुसार हरियावां चीनी शुगर मिल पर किसानों के गन्ने का पिछले वर्ष का 10 करोड़ रुपए बकाया है. इसका भुगतान नहीं किया जा रहा है. साथ ही हरियावां शुगर मिल का दूषित पानी आस-पास के गांव में फैल रहा है. इससे किसानों की जमीन की उर्वरा शक्ति नष्ट हो रही है. इसके अलावा आवारा गोवंश की समस्या भी किसानों के लिए घातक साबित हो रही है. किसानों की इन्हीं समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन किसानों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है और इन समस्याओं के निस्तारण की मांग की है. भारतीय किसान यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर इन समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो 21 अक्टूबर को भारतीय किसान यूनियन हरियावां शुगर मिल का घेराव कर, चक्का जाम करेगी.

21 अक्टूबर को करेंगे चीनी मिल का घेराव

इस बारे में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ने बताया कि हरियावां शुगर मिल किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं कर रही है. शुगर मिल का दूषित पानी जमीन की उर्वरा शक्ति को नष्ट कर रहा है, साथ ही आवारा गोवंश उनकी फसलों को नष्ट कर रहे हैं. इन समस्याओं से संबंधित वह लोग कई बार ज्ञापन भी दे चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने कोई समाधान नहीं किया. ऐसे में समाधान न होने पर वह लोग 21 अक्टूबर को चीनी मिल का घेराव करेंगे.

हरदोई: जिले में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में भारतीय किसान यूनियन भानु के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर पहुंचे. किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर में किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान किसानों ने जिला प्रशासन और शुगर मिल पर अनदेखी के आरोप लगाए.

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा

किसानों के अनुसार हरियावां चीनी शुगर मिल पर किसानों के गन्ने का पिछले वर्ष का 10 करोड़ रुपए बकाया है. इसका भुगतान नहीं किया जा रहा है. साथ ही हरियावां शुगर मिल का दूषित पानी आस-पास के गांव में फैल रहा है. इससे किसानों की जमीन की उर्वरा शक्ति नष्ट हो रही है. इसके अलावा आवारा गोवंश की समस्या भी किसानों के लिए घातक साबित हो रही है. किसानों की इन्हीं समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन किसानों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है और इन समस्याओं के निस्तारण की मांग की है. भारतीय किसान यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर इन समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो 21 अक्टूबर को भारतीय किसान यूनियन हरियावां शुगर मिल का घेराव कर, चक्का जाम करेगी.

21 अक्टूबर को करेंगे चीनी मिल का घेराव

इस बारे में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ने बताया कि हरियावां शुगर मिल किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं कर रही है. शुगर मिल का दूषित पानी जमीन की उर्वरा शक्ति को नष्ट कर रहा है, साथ ही आवारा गोवंश उनकी फसलों को नष्ट कर रहे हैं. इन समस्याओं से संबंधित वह लोग कई बार ज्ञापन भी दे चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने कोई समाधान नहीं किया. ऐसे में समाधान न होने पर वह लोग 21 अक्टूबर को चीनी मिल का घेराव करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.