हरदोई: जनसंख्या नियंत्रण योजना के तहत वही परिवार इस श्रेणी में आएगा जिस परिवार में माता-पिता के दो बच्चे होंगे. इसमें बालिकाओं के पैदा होने से उनके स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर भी प्रबंध किए गए हैं. इस योजना के तहत नामांकन का काम शुरू कर दिया गया है. पंजीकरण होने के बाद बालिका जिस श्रेणी में होगी उसे उस श्रेणी का लाभ मिलेगा और धनराशि सीधे बालिका या फिर उसके माता-पिता के खातों में भेजी जाएगी. आने वाले समय में मुख्यमंत्री इसे जल्द ही लांच कर सकते हैं.
कन्या सुमंगला जनसंख्या नियंत्रण योजना
आने वाले समय में जनसंख्या नियंत्रण और बालिका प्रोत्साहन को लेकर शुरू की जाने वाली सरकार की महत्वाकांक्षी कन्या सुमंगला योजना को लेकर जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को कन्या सुमंगला योजना को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं. इसमें सभी अधिकारियों को जानकारी दी गई कि किस श्रेणी की बालिकाओं को इसका लाभ मिल सकेगा. इसके लिए पंजीकरण का काम शुरू कर देना है.
बालिकाएं को इस योजना का लाभ
दरअसल, इस योजना के तहत 1 अप्रैल 2019 के बाद में जिन कन्याओं का जन्म हुआ है. पिछले साल 1 अप्रैल के बाद जिनका जन्म हुआ है. उनको 1 वर्ष के टीके लगे हैं. उनका पंजीकरण होना है. साथ ही जो कन्या पहली कक्षा में गई हैं और जो छठी कक्षा में गई है या जिन्होंने ग्रेजुएशन पूर्ण करके पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए नामांकन कराया है. इन सबका अलग-अलग श्रेणियों में नामांकन कराया जाएगा.
इनमें सिर्फ उन परिवारों की बालिकाओं को ही लाभ मिल सकेगा जिनके माता-पिता के केवल दो संताने ही हैं. वही इस योजना के पात्र होंगे. इस योजना में श्रेणी के अनुसार, बालिकाएं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा. साथ ही साथ बालिकाओं के खातों में या फिर उनके माता-पिता के खातों में सीधे धनराशि भेजी जाएगी. इसके लिए सभी एमओआईसी और ईओ को निर्देश दिए गए हैं.
कन्याओं को उनके पैदा होने से लेकर उनके स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर भी इस योजना में व्यवस्था की गई है यह योजना परिवार नियोजन और पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां को साकार करने के लिए चलाई गई है इस योजना के तहत उन परिवारों की बालिकाएं इसका लाभ ले सकेंगे जिनके माता-पिता के सिर्फ दो संताने ही हैं उनकी बेटियों को इसका लाभ मिलेगा जल्दी ही इस योजना को उत्तर प्रदेश में लांच किया जाएगा और इसका पोर्टल भी लांच होगा इसके लिए शासन के निर्देश के बाद बालिकाओं के पंजीकरण की कवायद शुरू कर दी गई है और सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि समय से पूर्व ही पंजीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाए.
- पुलकित खरे , जिलाधिकारी हरदोई
पढ़ें-हरदोई: कत्ल के मामले में 37 साल से फरार इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार