हरदोई: जिले में नहरों की सफाई का जायजा लेने योगी सरकार के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह पहुंचे. नहरों की सफाई काफी समय के बाद की जा रही है. साथ ही ड्रोन कैमरे के माध्यम से वीडियोग्राफी कराई गई.
ड्रोन कैमरे के माध्यम से नहरों का किया निरीक्षण
- जिले में नहरों की सफाई का जायजा लेने योगी सरकार के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह पहुंचे.
- जल शक्ति मंत्री ने कहा कि नहरों की सफाई हो रही है, जिसमें नहरों को साफ करने का लक्ष्य रखा गया है.
- दिसंबर तक यूपी के सभी रजवहे और माइनर साफ कर देंगे और किसान के खेत तक पानी पहुंचाएंगे.
- किसान के खेत तक पानी पहुंचे इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है.
- हर नहर का 100 प्रतिशत डॉक्यूमेंटेशन जल शक्ति मंत्री द्वारा किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश : हरदोई में नर्स की लापरवाही से नवजात की मौत
निरीक्षण के दौरान चार बड़ी व्यवस्थाएं
- हेड पर बोर्ड लगाकर सफाई करई जा रही है साथ ही इंजीनियर का नाम और नंबर लिखाया जा रहा है.
- ड्रोन कैमरे के माध्यम से वीडियोग्राफी कराई जा रही है.
- फोटो खींचकर जियो टैगिंग कराई जा रही है.
- टेल तक नहर साफ हो जाने के बाद 5 किसानों से लिखवाकर ही इसका भुगतान किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में सात वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या, आरोपी गिरफ्तार
नहरों की सफाई करवाई जा रही है. सभी किसानों को पानी मुहैया कराया जाएगा और टेल तक पानी पहुंचाया जाएगा. इसकी निगरानी ड्रोन से कराई जा रही है.
-महेंद्र सिंह, जल शक्ति मंत्री