ETV Bharat / state

हरदोई: सफल नहीं हो रहा जल शक्ति अभियान, लगातार हो रही पानी की बर्बादी

author img

By

Published : Jul 28, 2019, 9:25 AM IST

हरदोई में बने कई सर्विस स्टेशनों पर पानी की खुलेआम बर्बादी की जा रही है. जिम्मेदार महज जल संचयन का दावा करते नजर आ रहे हैं.

पानी की बर्बादी करते लोग.

हरदोई: जिला प्रशासन सरकार के निर्देशों पर सभी सरकारी विभागों से लेकर निजी संस्थानों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने की तैयारी कर रहा है. हरदोई में बने कई सर्विस स्टेशनों पर पानी की खुलेआम बर्बादी की जा रही है. साथ ही सरकारी नल में समरसेबल का इस्तेमाल भी धड़ल्ले से जारी है, लेकिन जिम्मेदार महज जल संचयन का दावा करते नजर आ रहे हैं.

मामले की जानकारी देते संवाददाता आकाश शुक्ला.

क्या है पूरा मामला-

  • हरदोई में इस दौरान जिला प्रशासन जल शक्ति मुहिम चला रहा है.
  • इस मुहिम के तहत जिले के सभी सरकारी व निजी संस्थानों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने के प्रयास करने में लगे हुए हैं.
  • कई विभागों में इन्हें बनाने का काम काफी हद तक पूरा भी किया जा चुका है.
  • इन्हें बनवाने की होड़ में जिला प्रशासन पानी बर्बाद करने वाले लोगों पर ध्यान नहीं दे रहा है.
  • लंबे समय से यहां बने वाहनों की धुलाई के सेंटरों पर पानी की खुलेआम बर्बादी की जा रही है.
  • वीडियो में दिख रहा वाहनों की धुलाई का स्टेशन हरदोई लखनऊ राजमार्ग पर स्थित है.
  • धुलाई सेंटरों की वजह से के इलाकों में जल भराव की स्थिति भी बरकरार बनी रहती है.
  • यहां लगे समर सेबल सरकारी इंडिया मार्का नलों में लगे हुए हैं.
  • जल की बर्बादी रोकने में जिला प्रशासन फेल होता नजर आ रहा है.

जल की बर्बादी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके ऊपर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी.
-संजय सिंह, एडीएम

हरदोई: जिला प्रशासन सरकार के निर्देशों पर सभी सरकारी विभागों से लेकर निजी संस्थानों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने की तैयारी कर रहा है. हरदोई में बने कई सर्विस स्टेशनों पर पानी की खुलेआम बर्बादी की जा रही है. साथ ही सरकारी नल में समरसेबल का इस्तेमाल भी धड़ल्ले से जारी है, लेकिन जिम्मेदार महज जल संचयन का दावा करते नजर आ रहे हैं.

मामले की जानकारी देते संवाददाता आकाश शुक्ला.

क्या है पूरा मामला-

  • हरदोई में इस दौरान जिला प्रशासन जल शक्ति मुहिम चला रहा है.
  • इस मुहिम के तहत जिले के सभी सरकारी व निजी संस्थानों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने के प्रयास करने में लगे हुए हैं.
  • कई विभागों में इन्हें बनाने का काम काफी हद तक पूरा भी किया जा चुका है.
  • इन्हें बनवाने की होड़ में जिला प्रशासन पानी बर्बाद करने वाले लोगों पर ध्यान नहीं दे रहा है.
  • लंबे समय से यहां बने वाहनों की धुलाई के सेंटरों पर पानी की खुलेआम बर्बादी की जा रही है.
  • वीडियो में दिख रहा वाहनों की धुलाई का स्टेशन हरदोई लखनऊ राजमार्ग पर स्थित है.
  • धुलाई सेंटरों की वजह से के इलाकों में जल भराव की स्थिति भी बरकरार बनी रहती है.
  • यहां लगे समर सेबल सरकारी इंडिया मार्का नलों में लगे हुए हैं.
  • जल की बर्बादी रोकने में जिला प्रशासन फेल होता नजर आ रहा है.

जल की बर्बादी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके ऊपर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी.
-संजय सिंह, एडीएम

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई।9919941250

एंकर--एक तरफ जिला प्रशासन सरकार के निर्देशों पर सभी सरकारी विभागों से लेकर निजी संस्थानों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने की तैयारी कर रहा है।तो दूसरी तरफ हरदोई में बने सर्विस स्टेशनों पर पानी की खुलेआम बर्बादी की जा रही है। इतना ही नहीं इसके अलावा अन्य तमाम जगहों पर धड़ल्ले से पानी बहाया जा रहा है। साथ ही सरकारी नल में समरसेबल का इस्तेमाल भी धड़ल्ले से जारी है। लेकिन जिम्मेदार महज जल संचयन का दावा करते नजर आ रहे हैं। लाजमी है कि इस लिहाज से जल संचयन के दावे भविष्य में फेल होते नजर आएंगे। सवाल ये उठता है कि पहले जिला प्रशासन की बर्बादी करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाकर इस जल संस्थान को बनाने पर ध्यान क्यों दे रहा है।


Body:वीओ--1--हरदोई जिले में इस दौरान जिला प्रशासन जल शक्ति मुहीम के तहत जिले के सभी सरकारी व निजी संस्थानों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने के प्रयास करने में लगे हुए हैं।कई विभागों में इन्हें बनाने का काम काफी हद तक पूरा भी किया जा चुका है।लेकिन इन्हें बनवाने की होड़ में जिला प्रशासम के जिम्मेदार ऐसे लोगों की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं जो जल की बेतर्कीब बर्बादी करने में लगे हुए हैं।विगत लंबे समय से यहां बने वाहनों की धुलाई के सेंटरों पर पानी की खुले आम बर्बादी की जा रही है।बतादें की यहां लगे समर सेबल सरकारी इंडिया मार्का नलों में लगे हुए हैं।हालांकि ये एक दूसरा बड़ा और जांच का विषय है।लेकिन पहला मुद्दा है जल की बर्बादी पर रोक लगाने का, जिसमें जिला प्रशासन फेल होता नजर आरहा है।जैसा कि आप तस्वीरों में देखब्सक्ते हैं कि किस प्रकार इन सर्विस स्टेशनों पर जल की बर्बादी की जा रही है।24 सों घंटे चलने वाले ये समर सेबल किस तरह से जल स्तर घटाने का काम कर रहे हैं इससे सभी वाकिफ हैं,की एक समर सेबल कितनी तेज़ी से पानी को भोगर्भ से खींचता है।लेकिन एक या दो घंटे नहीं बल्कि जिले के सैकड़ों सर्विस स्टेशनों पर इस तरह से पूरे दिन पानी का इस्तेमाल किया जाता है और उसे बहाया जाता है।तस्वीरों में दिख रहा ये वाहनों की धुलाई का स्टेशन हरदोई लखनऊ राजमार्ग पर स्थित है।वहीं इससे रोजाना हज़ारों लीटर जल बहता है।जिसे संचयित करने का कोई भी जरिया इनके पास नहीं है।वहीं इससे आस पास के इलाकों में जल भराव की स्थिति भी बरकरार रहती है।

विसुअल विद वॉइस ओवर

वीओ--2--वहीं इस पूरे मामले पर एडीएम हरदोई संजय सिंह ने जानकारी दी कि जल की बर्बादी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके ऊपर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

बाईट--संजय सिंह--एडीएम हरदोई


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.