हरदोई: हरदोई जिले के हलही में स्वच्छता अभियान के तहत चलाये गए स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान में जनपद वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए तमाम प्रयास किये गए थे. इन वॉल पेंटिंगों पर करीब 4 से 5 लाख रुपये का खर्च किए गए थे. इसी क्रम में जिले के सरकारी भवनों और अन्य दीवारों पर वॉल पेंटिंग के जरिये लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया था. लेकिन इन प्रयासों पर जिले के राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशी और निजी संस्थानों के लोग पानी फेरने का काम कर रहे हैं.
सिटी मजिस्ट्रेट जंगबहादुर यादव ने जानकारी दी, कि ऐसी संस्थाओं को नोटिस जारी किया गया है. नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई किये जाने के आदेश दिए गए हैं. हालांकि इन सभी संस्थाओं को तीन दिन का समय दिया गया है. जिस समयांतराल में सभी निजी संस्थाएं अपने प्रचार के पोस्टरों को हटा कर इन दीवारों को साफ कराए. ऐसा नहीं करने पर सभी के खिलाफ विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सरकारी धन हानि की वसूली की जाएगी.
हरदोई: राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों ने निजी पोस्टरों से छुपा दिया स्वच्छता का संदेश, क्या है मामला आप भी जानें - स्वच्छता का संदेश
हरदोई जिले में स्वच्छता अभियान के तहत हलही में सरकारी भवनों और अन्य दीवारों पर वॉल पेंटिंग के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया था. लेकिन जिला प्रशासन और नगर पालिका के इन प्रयासों पर निजी संस्थान और राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी पानी फेरने का काम कर रहे हैं.
हरदोई: हरदोई जिले के हलही में स्वच्छता अभियान के तहत चलाये गए स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान में जनपद वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए तमाम प्रयास किये गए थे. इन वॉल पेंटिंगों पर करीब 4 से 5 लाख रुपये का खर्च किए गए थे. इसी क्रम में जिले के सरकारी भवनों और अन्य दीवारों पर वॉल पेंटिंग के जरिये लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया था. लेकिन इन प्रयासों पर जिले के राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशी और निजी संस्थानों के लोग पानी फेरने का काम कर रहे हैं.
सिटी मजिस्ट्रेट जंगबहादुर यादव ने जानकारी दी, कि ऐसी संस्थाओं को नोटिस जारी किया गया है. नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई किये जाने के आदेश दिए गए हैं. हालांकि इन सभी संस्थाओं को तीन दिन का समय दिया गया है. जिस समयांतराल में सभी निजी संस्थाएं अपने प्रचार के पोस्टरों को हटा कर इन दीवारों को साफ कराए. ऐसा नहीं करने पर सभी के खिलाफ विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सरकारी धन हानि की वसूली की जाएगी.