हरदोई: जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध शराब के कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से थाना बघौली और कछौना क्षेत्र के एनुवा, मुनेंद्र पुरवा, कंजड पुरवा देवमनपुर, दीननगर में छापेमारी की, जहां से 115 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई और लहन को मौक पर नष्ट कराया गया.
इस दौरान पुलिस की टीम ने जंगल और घरों से 1400 किलोग्राम लहन बरामद किया, जिसे मौके पर ही नष्ट करा दिया गया. इस अभियान के दौरान पांच लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस के इस अभियान से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ आबकारी विभाग और पुलिस ने अभियान चलाया था. बघौली और कछौना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की गई और लहन को नष्ट कराया गया है. अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.