हरदोई: कानपुर एनकाउंटर में आठ पुलिसकर्मियों की मौत के बाद हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को लेकर यूपी पुलिस सक्रिय नजर आ रही है. इसके चलते लखनऊ जोन की आईजी लक्ष्मी सिंह ने हरदोई के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान आई जी ने हिस्ट्रीशीटर बदमाशों पर निगरानी रखने और उन पर कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके अलावा आईजी ने लंबित विवेचनाओं को लेकर भी नाराजगी जाहिर की और सभी पुलिसकर्मियों को विवेचना के निस्तारण के निर्देश दिए हैं.
आईजी ने पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश
कानपुर की घटना के बाद हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को लेकर पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है. इसी कड़ी में शनिवार को लखनऊ जोन की आईजी हरदोई पहुंचीं. यहां उन्होंने पुलिस लाइन गेस्ट हाउस में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान आईजी ने पुलिस अधिकारियों से उनके इलाके के हिस्ट्रीशीटरों पर नजर रखने के निर्देश दिए. साथ ही उनकी गतिविधियों पर नजर रखकर उनपर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए.
आईजी लक्ष्मी सिंह ने हाल के दिनों में आपराधिक वारदातों में सामने आए बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलने के निर्देश दिए हैं. पुलिस की यह कवायद कानपुर की बड़ी घटना के बाद शुरू की गई है. हालांकि विवेचनाओं के निस्तारण के मामले में प्रगति काफी खराब पाए जाने पर आईजी ने नाराजगी जाहिर की और सभी पुलिस अधिकारियों को तत्काल विवेचनाओं के निस्तारण के निर्देश दिए हैं, जिससे पीड़ितों को न्याय मिल सके.
आईजी लक्ष्मी सिंह ने दी जानकारी
लखनऊ जोन की आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सूचीबद्ध हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही नए अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने के विषय में भी निर्देश दिए गए है.