ETV Bharat / state

हरदोई में पति ने पत्नी की गला काटकर की हत्या

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक युवक ने पत्नी की बांके से हमला कर हत्या कर दी. इसके बाद युवक ने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

हरदोई में पति ने पत्नी की गला काटकर की हत्या
हरदोई में पति ने पत्नी की गला काटकर की हत्या
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 9:59 PM IST

हरदोई: जिले में एक युवक का उसकी पत्नी से घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद पत्नी नाराज होकर मायके जाने के लिए पैदल घर से निकली. गांव से कुछ दूरी पर वह पैदल जा रही थी कि इसी बीच उसका पति पीछे से आ गया और बांके से हमला कर उसकी हत्या कर दी. रास्ते में दिनदहाड़े पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद भी कुछ दूरी पर जाकर एक जामुन के पेड़ में अपने गमछे से फांसी लगा ली. इसी दौरान पीछे से बेटे के पहुंच जाने से आरोपी युवक की जान बच गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पत्नी की हत्या का आरोप दर्ज किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल भेजा गया है.

मामला हरदोई जिले के थाना बेहटा गोकुल के गांव मानपुर मझरा का है. यहां का रहने वाला अशोक जम्मू में मजदूरी करता था. लॉकडाउन में वह पत्नी सावित्री और पुत्री संगीता और पुत्र अनुराग के साथ गांव आ गया था. परिवार में रोजाना आर्थिक तंगी के कारण किसी न किसी बात पर लड़ाई झगड़ा होता था. रविवार को भी उसने अपनी पत्नी सावित्री को मारा पीटा, जिससे नाराज होकर वह अपने मायके के लिए घर से निकली. जैसे ही वह गांव से कुछ दूरी पर पहुंची तो बीच सड़क पर ही अशोक ने उसपर बांके से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसके बाद खुद थोड़ा आगे जाकर अपने गमछे से जामुन के पेड़ पर चढ़कर फांसी लगा ली. इतनी देर में उसका बेटा अनुराग आ गया और उसने पेड़ पर चढ़कर उसका गमछा खोल दिया. इससे उसकी जान बच गई.

वहीं महिला के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दामाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस अभिरक्षा में आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है.

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि थाना बेहटा गोकुल इलाके में एक गांव में पति पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पत्नी मायके जा रही थी. इसी बीच पति ने उस पर बांके से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं पति ने कुछ दूरी पर जाकर फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की. उसे फांसी के फंदे से उतारकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसे पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है और उसके खिलाफ पत्नी की हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

हरदोई: जिले में एक युवक का उसकी पत्नी से घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद पत्नी नाराज होकर मायके जाने के लिए पैदल घर से निकली. गांव से कुछ दूरी पर वह पैदल जा रही थी कि इसी बीच उसका पति पीछे से आ गया और बांके से हमला कर उसकी हत्या कर दी. रास्ते में दिनदहाड़े पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद भी कुछ दूरी पर जाकर एक जामुन के पेड़ में अपने गमछे से फांसी लगा ली. इसी दौरान पीछे से बेटे के पहुंच जाने से आरोपी युवक की जान बच गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पत्नी की हत्या का आरोप दर्ज किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल भेजा गया है.

मामला हरदोई जिले के थाना बेहटा गोकुल के गांव मानपुर मझरा का है. यहां का रहने वाला अशोक जम्मू में मजदूरी करता था. लॉकडाउन में वह पत्नी सावित्री और पुत्री संगीता और पुत्र अनुराग के साथ गांव आ गया था. परिवार में रोजाना आर्थिक तंगी के कारण किसी न किसी बात पर लड़ाई झगड़ा होता था. रविवार को भी उसने अपनी पत्नी सावित्री को मारा पीटा, जिससे नाराज होकर वह अपने मायके के लिए घर से निकली. जैसे ही वह गांव से कुछ दूरी पर पहुंची तो बीच सड़क पर ही अशोक ने उसपर बांके से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसके बाद खुद थोड़ा आगे जाकर अपने गमछे से जामुन के पेड़ पर चढ़कर फांसी लगा ली. इतनी देर में उसका बेटा अनुराग आ गया और उसने पेड़ पर चढ़कर उसका गमछा खोल दिया. इससे उसकी जान बच गई.

वहीं महिला के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दामाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस अभिरक्षा में आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है.

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि थाना बेहटा गोकुल इलाके में एक गांव में पति पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पत्नी मायके जा रही थी. इसी बीच पति ने उस पर बांके से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं पति ने कुछ दूरी पर जाकर फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की. उसे फांसी के फंदे से उतारकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसे पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है और उसके खिलाफ पत्नी की हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.