हरदोई: जिले में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने डीएम ऑफिस के बाहर हनुमान चालीसा पाठ किया. कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण के प्रयास और स्थानीय हिंदू समुदाय की समस्याओं को लेकर कार्रवाई करने के लिए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. हनुमान चालीसा पाठ के दौरान मौके पर पुलिस मौजूद थी.
लोगों ने डीएम ऑफिस के बाहर पढ़ा हनुमान चालीसा-
- डीएम ऑफिस के बाहर सैकड़ों लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया.
- सड़क पर नमाज, धर्मांतरण, गोकशी के अलावा जिला स्तर पर हिंदू समुदाय को आहत करने वाले प्रशासन की गतिविधियों से लोग आक्रोशित हैं.
- इन मामलों में कार्रवाई के लिए डीएम दफ्तर के बाहर आक्रोशित लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया.
- इससे पूर्व हिंदू संगठन के लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया.
- इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा.
हिंदू संगठन के लोगों का आरोप है कि धर्मांतरण, सड़क पर नमाज, गोकशी और कई अन्य गतिविधियां हो रही हैं, जिसमें प्रशासन का पूरा सहयोग है. इसे बंद किया जाना चाहिए. हिंदू संगठनों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मैजिस्ट्रेट को सौंपा.
हिंदू संगठन के लोग आए थे. उन्होंने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया है. इसका संज्ञान लेकर इसे मुख्यमंत्री के यहां पेश किया जाएगा.
-संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी