ETV Bharat / state

साइकिल सवार को टक्कर मारकर दुकान में घुसी ट्रैक्ट्रर-ट्रॉली - कोतवाली शाहाबाद

यूपी के हरदोई जिले में हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद दुकान में घुस गई. ट्रैक्टर-ट्रॉली की चेपट में आने से कई लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

road accident in hardoi
हरदोई में सड़क हादसा.
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 7:13 PM IST

हरदोईः हरदोई जिले में हाईवे पर रफ्तार के कहर देखने को मिला. जिले के शाहजहांपुर हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर दुकानों में घुस गई. जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में कई लोग आ गए और घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. सड़क हादसे की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है.

चार लोग हुए घायल, चालक को लोगों ने पकड़ा
जिले की कोतवाली शाहाबाद इलाके में गल्ला मंडी के पास शाहजहांपुर हाईवे पर शुक्रवार को एक साइकिल सवार मुड़ रहा था, तभी तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने उसे टक्कर मार दी. इसके बाद अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली सड़क किनारे लगी गुमटी व कई दुकानों में जा घुसी. इस हादसे में साइकिल सवार समेत 4 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मौके से ट्रैक्टर ड्राइवर ने भागने का प्रयास किया, जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र में हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी दुकानों में जा घुसी. जिससे हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. सभी की हालत ठीक है. ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लिया गया है और मुकदमा दर्ज कर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

-कपिल देव सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी

हरदोईः हरदोई जिले में हाईवे पर रफ्तार के कहर देखने को मिला. जिले के शाहजहांपुर हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर दुकानों में घुस गई. जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में कई लोग आ गए और घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. सड़क हादसे की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है.

चार लोग हुए घायल, चालक को लोगों ने पकड़ा
जिले की कोतवाली शाहाबाद इलाके में गल्ला मंडी के पास शाहजहांपुर हाईवे पर शुक्रवार को एक साइकिल सवार मुड़ रहा था, तभी तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने उसे टक्कर मार दी. इसके बाद अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली सड़क किनारे लगी गुमटी व कई दुकानों में जा घुसी. इस हादसे में साइकिल सवार समेत 4 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मौके से ट्रैक्टर ड्राइवर ने भागने का प्रयास किया, जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र में हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी दुकानों में जा घुसी. जिससे हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. सभी की हालत ठीक है. ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लिया गया है और मुकदमा दर्ज कर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

-कपिल देव सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.