हरदोई: जनपद में फैले कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिले में 2 कस्बों को तीन-तीन दिनों के लिए पूरी तरह सील कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की 43 टीमें यहां लोगों की जांच कर रही हैं. टीमें अब तक साढ़े पांच हजार से अधिक घरों तक डोर-टू-डोर जांच कर चुकी है.
जांच में स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ पुलिस उपाधीक्षक की देखरेख में पुलिस बल काम कर रहा है. आवश्यक सेवा में लगे लोगों के अतिरिक्त किसी को भी घर से बाहर निकलने की छूट नहीं है.
जनपद में कछौना और माधौगंज कसबे को तीन-तीन दिनों के लिए पूरी तरीके से सील किया गया है. यहां पर कोई कोरोना का मरीज नहीं मिला है, लेकिन इन दोनों कस्बों की आबादी को देखते हुए पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की 43 टीमें दोनों कस्बों के साढ़े पांच हजार से अधिक घरों में डोर-टू-डोर सघन स्वास्थ्य परीक्षण कर चुकी है.
दोनों कस्बों के हर घर में थर्मल स्कैनिंग के साथ पूरी जानकारी भी ली जा रही है. स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर सरकारी और गैर सरकारी प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद हैं. इसी के साथ ही किसी भी प्रकार की आवाजाही प्रतिबंधित होने के साथ जरूरत के सामान प्रशासन द्वारा मुहैया कराए जा रहे हैं.