हरदोई: जिले में मुख्य मार्गों की तस्वीरें अब बदलती नजर आएंगी. इस 400 मीटर लम्बे मार्ग पर तरह-तरह के मन मोहने वाले पौधे, लाइट की चकाचौंध और डिवाइडर बनाए जाएंगे. इसी के साथ नगरपालिका समय-समय पर सुझावों के मिलते रहने पर इस मार्ग पर विकास कार्य करती रहेगी. जानकारी के मुताबिक, जिले के लगभग सभी मुख्य मार्गों को इसी के आधार पर बनाकर तैयार किया जाएगा.
मुख्य मार्गों की बदलेंगी तस्वीरें
- जिले का कलेक्ट्रेट मार्ग अब जिले का मॉडल मार्ग बनेगा.
- यहां डिवाइडर पर सुंदर और आकर्षक पौधे, लाइटों की चकाचौंध चौबीसों घंटे देखने को मिलेगी.
- इस मॉडल मार्ग को बनाए जाने की जिम्मेदारी नगर पालिका को जिला प्रशासन ने सौंपी है.
- जिम्मेदारों ने इसका काम लगभग एक माह में पूरा करने का दावा भी किया है.
- यह मार्ग अमर जवान शहीद चौराहे से लेकर डाक बंगले तक तैयार होगा.
- समय-समय पर मिलने वाले सुझावों के आधार पर इसमें बदलाव भी होते रहेंगे.
इस मार्ग को बनाए जाने के साथ ही जिले के अन्य मार्गों की तस्वीरें भी बदली जाएंगी. आमतौर पर ऐसे मार्गों को चिन्हित किया गया है जहां पर जाम की समस्या आए दिन देखने को मिलती है, इन मार्गों में बदलाव करने का एक अहम मकसद जनपद वासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाना भी है.
- गजेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट, हरदोई