हरदोई: लॉकडाउन में जगह-जगह से पुलिस के इंसानियत की खबरें सामने आ रही है. इसी क्रम में मंगलवार को जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र की पुलिस की तस्वीर सामने आई है. यहां एक विकलांग दंपत्ति के घर का राशन खत्म हो गया था जिसकी सूचना मिलते पुलिस ने तत्काल रुप से उनके घर राशन पहुंचाया.
दरअसल स्थानीय कोतवाली इलाके के गरीब पुरवा के रहने वाले विकलांग दंपत्ति जिनके घर में राशन खत्म हो गया था और उनके खाने पीने के लिए उनके घर में कुछ भी नहीं था. लिहाजा भूखे प्यासे दंपति ने मामले की सूचना अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ज्ञानंजय सिंह को दी.
जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए इलाकाई पुलिस को राशन पहुंचाने के लिए निर्देशित किया. देहात कोतवाली थाना अध्यक्ष रंधा सिंह विकलांग दंपत्ति के लिए राशन खरीद कर उनके घर पहुंचे. राशन घर पहुंचने के बाद विकलांग दंपतिकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
पुलिस की मदद से जहां विकलांग दंपति ने उन्हें जी भर कर दुआएं दी, तो पुलिस की इस दरियादिली से लोग पुलिस की सराहना करने में जुटे हुए हैं.