हरदोई : जिले में चल रही एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ बेनीगंज पुलिस ने किया. यहां से भारी संख्या में निर्मित और अर्धनिर्मित असलहे बरामद किए गए हैं. साथ ही शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए. इस फैक्ट्री को संचालित करने वाले दो भाइयों में से एक को गिरफ्तारी कर लिया गया है. मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. वहीं पुलिस अब उन लोगों की तलाश कर रही है जो इन अवैध असलहों को खरीदते थे.
जिले में लंबे समय से अवैध असलहों के निर्माण का काला कारोबार धड़ल्ले से जारी है. हालांकि इन फैक्ट्रियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस समय-समय पर अभियान जरूर चलाती है और खुलासे भी करती है. लेकिन इसके बावजूद इन पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लग पा रहा है.
हाल ही में जिल के टॉप-10 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बेनीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम लधौरा में एक असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ पुलिस ने किया. इस अवैध फैक्ट्री को चलाने वाले दो सगे भाई राम किशोर और राम नरेश अवैध असलाह बनाने वाली गैंग डी-59 के सक्रिय सदस्य भी हैं. इस छापेमारी में राम किशोर को मौके से गिरफ्तारी कर लिया गया है.