हरदोई: जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के कब्जे से पुलिस ने भारी तादाद में असलहे और असलहा बनाने का उपकरण भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस दोनों अपराधियों से असलहों की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें :- हरदोई: ओडीएफ अभियान की पोल खोल रहे जिले में बने शौचालय
असलहा बनाने वाले दो अपराधी गिरफ्तार
- रविवार को साधिनावां गांव के बाग में दो अपराधी असलहा बना रहे थे.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
- पुलिस ने दोनों के पास से 7 तमंचे, 12 बोर और दो अधबने तमंचे सहित कई कारतूस बरामद किये.
- साथ ही दोनों के पास से असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद किये गये हैं.
- अपराधियों पर शस्त्र फैक्ट्री के संचालन का आरोप है.
- दोनों शातिर अपराधी असलहा बनाकर बेचने का काम किया करते थे.
यह दोनों अपराधी शस्त्र फैक्ट्री के संचालन के कार्य में काफी समय से संलिप्त थे. सूचना पर पुलिस ने छापेमारी के दौरान साधिनावां गांव से दोनों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से भारी तादाद में निर्मित और अर्ध निर्मित असलहे बरामद किए गए हैं. साथ ही असलहे बनाने का सामान भी बरामद हुआ है. फिलहाल पूछताछ जारी है.
-आलोक प्रियदर्शी, जिलाधिकारी