हरदोईः सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त दीपावली मनाने के लिए डीएम पुलकित खरे व सीडीओ निधि गुप्ता वत्स गुरुवार देर रात सड़कों पर निकले. इस दौरान डीएम और सीडीओ ने चौराहों और दुकानों पर कपड़े के थैले वितरित किए.
सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील
- जिलाधिकारी ने लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की.
- इस दौरान कपड़े के थैले बांटकर लोगों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया.
- सीडीओ निधि गुप्ता वत्स ने कहा कि प्लास्टिक समाज के लिए जहर है.
- दुकानदारों से भी अपील की वह प्लास्टिक के थैलों का प्रयोग न करें.
- सीडीओ ने लोगों को कांच के गिलास बांटकर प्लास्टिक मुक्त हरदोई बनाने का वादा लिया.
ये भी पढ़ें- कासगंज: एडीएम ने सिंचाई और नलकूप विभाग का किया औचक निरीक्षण, दो कार्मचारियों पर हुई कार्रवाई
दीपावली को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त कराने के लिए लोगों से संकल्प लिया गया है, जिसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जनता सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी