हरदोई: अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जाने जाने वाले हरदोई के गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश एक बार फिर सुर्खियों में हैं. भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने मनरेगा योजना को 'महामारी' करार दिया है. उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि मनरेगा योजना महामारी बन गई है. इसमें सरलीकरण और सुधार की आवश्यकता है. हालांकि भाजपा विधायक ने इस मामले में कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया, लेकिन अपनी ही सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले भाजपा विधायक की इस पोस्ट ने जाहिर कर दिया है कि 'मनरेगा योजना' में भ्रष्टाचार किस हद तक व्याप्त है.
बता दें कि पहले भी गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कविता लिखकर और स्वास्थ्य महकमे में भ्रष्टाचार के मामले को उठाकर काफी सुर्खियां बटोरी थी. वहीं एक बार फिर अपनी बेबाक बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहने वाले भाजपा विधायक ने अपने फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट साझा कर 'मनरेगा योजना' में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर किया है.
इसे भी पढ़ें:- योगी की पुलिस का बेरहम चेहरा, थाने में युवकों को दी थर्ड डिग्री
भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने अपने फेसबुक वॉल लिखा कि, 'मनरेगा एक महामारी की तरह हो गई है, जिसमें सरलीकरण और सुधार किया जाए, अथवा बंद कर दिया जाए. अधिकारी बिना कमीशन काम नहीं करते हैं. कमीशन देने के लिए प्रधानों को फर्जी जॉब कार्ड से भुगतान कराना पड़ता है. समय पर भुगतान न होने के कारण लोग काम करने को तैयार नहीं हैं'. वहीं भाजपा विधायक की इस पोस्ट के बाद लोग तमाम प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
विवादित बयानों से है पुराना नाता
बता दें कि अक्सर विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने कोरोना महामारी से जंग में पहले विधायक निधि से 25 लाख रुपये दिए, लेकिन जब और फंड जुटाने के लिए सरकार ने विधायक व सांसद निधि में कटौती का प्रस्ताव पास किया तो इन्होंने अपने धन का सही उपयोग न होने का आरोप लगाकर जिला प्रशासन से धन वापस करने की मांग कर डाली. इस संबंध में विधायक ने हरदोई जिला प्रशासन को एक पत्र लिखा और कहा कि उनके दिए गए पैसों का सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है, जिसके चलते उनकी विधायक निधि का पैसा वापस किया जाए. जब यह मामला मीडिया में आया तो विधायक की जमकर फजीहत हुई.