हरदोई: जिले में यूपी की तरफ आ रहे टिड्डियों के दल से सभी किसान भयभीत हैं. इस पर जिला प्रशासन ने इनसे निपटने के लिए सभी पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. किसानों में जागरूकता का प्रसार के लिए कृषि विभाग के जिम्मेदार अफसरों की टीमें लगी हुई हैं. साथ ही किसानों की सहायता के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. यहां दिए गए नंबरों पर सूचना देकर किसान प्रशासन की सहायता ले सकेंगे.
जिला प्रशासन के अधिकारी समय-समय पर किसानों को इस कीट से बचाव के तौर तरीकों से अवगत करवा रहे हैं. जिला प्रशासन ने कृषि विभाग, उद्यान विभाग और गन्ना संस्थान की सहायता से एक कंट्रोल रूम का गठन किया है.
यहां किसान इन टिड्डियों की लोकेशन की जानकारी देकर प्रशासन की सहायता भी ले सकते हैं. इसके लिए किसान को टिड्डियों की सूचना 05852-232056 नंबर पर देनी होगी. इसके बाद लोकेशन ट्रैक कर अधिकारियों को कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए भेजा जाएगा.
किसानों को बचाव का तरीका भी बताया गया. टिड्डी का दल जब भी दिखाई पड़े, इन्हें ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से भगाया जा सकता है. साथ ही खेतों के आसपास घास-फूस को जलाकर धुंआ कर भी इन्हें जमीन पर उतरने से रोका जा सकता है. साथ ही कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कर इन्हें मारा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- हरदोई: मास्क न लगाने वालों पर नगरपालिका ने वसूला 1 लाख 80 हजार का जुर्माना