हरदोईः सदई बेहटा गांव में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए और किसानों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए एक युवा समाजसेवी ने खेती को अपना लिया है. इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आया है. करीब डेढ़ वर्ष से विक्रम पांडे अपने खेत मे जैविक खेती कर सभी प्रकार की सब्जियों की पैदावार कर रहे हैं.
केमिकल रहित आहार के लिए खेती
इस खेती से पैदा होने वाली सब्जियां फर्टिलाइजर और अन्य दवाइयों के प्रयोग से पैदा होने वाली सब्जियों से ज्यादा बेहतर और स्वास्थ्य वर्धक होती हैं. जैविक खेती के लिए सरकार भी बढ़ावा दे रही है. विक्रम पांडेय का उद्देश्य इस जैविक खेती को बढ़ावा देने और किसानों को इसके प्रति जागरूक करने का है, जिससे कि आज के इस मिलावटी युग में लोगों को केमिकल रहित आहार मिल सके और लोगों का स्वास्थ्य बरकरार रहे.
यह भी पढ़ेंः-हरदोईः सड़क हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस
इन सब्जियों की करते हैं खेती
इस मिलावटी युग मे लोगों को दोषयुक्त खाद्य सामग्री खाने को मिल रही है. इस पर लगाम लगाने के लिए विक्रम पांडेय अभियान भी चलाते हैं. अभी तक इनको सरकार द्वारा कोई सहायता नहीं मिली है. यह अपने खेत में सरसों, मूली, लौकी, चुकंदर, गोभी, पालक, धनिया, गाजर आदि कई प्रकार की सब्जियां उगाने के लिए सिर्फ गोबर की खाद का प्रयोग करते हैं.