ETV Bharat / state

हरदोई: स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ा रहे सरकारी विभाग, दीवारें बनी पीकदान - Clean India Movement

यूपी में हरदोई जिले के सरकारी कार्यालय गंदगी और कूड़े के ढेर से पटे हैं. यहां सहायक श्रमायुक्त कार्यालय से लेकर अन्य कार्यालयों की स्थिति इस दौरान बेहद दयनीय है.

सहायक श्रमायुक्त कार्यालय बना अनियमितताओं का अड्डा.
सहायक श्रमायुक्त कार्यालय बना अनियमितताओं का अड्डा.
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 11:56 AM IST

हरदोई: केंद्र सरकार स्वच्छ भारत बनाने के लिए अभियान चला रही है. इसके लिए करोड़ों रुपये भी खर्च किए जा रहे. पर जागरूकता के अभाव में अभियान को धार नहीं मिल रही. लोग सार्वजनिक स्थान, ऑफिस या बाजारों को साफ रखने के बजाय उसे दूषित करते नजर आ रहे हैं. ऐसा कुछ हाल है आजकल हरदोई जिले के कई सरकारी संस्थानों और कार्यालयों का. यहां गंदगी और कूड़े के ढेर से सरकारी कार्यालय मालामाल हैं.

सहायक श्रमायुक्त कार्यालय बना अनियमितताओं का अड्डा.

दीवारें पान-मसाले से हैं रंगी

शासन सरकारी कार्यालयों में पान मसाला और धूम्र पान करने पर सख्त रवैया अपनाए हुए है और ऐसे लोगों पर कार्यवाही किए जाने की बात भी कर रहा है. जिले में आलम यह है कि सरकारी विभाग के जिम्मेदार स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं. मामला है जिले के श्रम विभाग कार्यालय का, यहां की दीवारें पान-मसाले के रंग से रंगी हुई हैं और कूड़ेदान पीकदान में तब्दील हो गए हैं.

नशेड़ियों का अड्डा बना श्रमायुक्त कार्यालय

जिले की धर्मशाला रोड पर मौजूद सहायक श्रमायुक्त कार्यालय की स्थिति इस दौरान बेहद दयनीय है. यहां विभाग का भवन जर्जर अवस्था में है और कभी भी ढह सकता है. लगभग खंडहर में तब्दील होते जा रहे, इस कार्यालय में दिन ढलते ही नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है. यहां नशे की सामग्रियों का अंबार लगा है. विभाग में ऐसा शायद ही कोई कोना हो, जहां पान पुड़िया से पटा न हो. जब ईटीवी भारत की टीम ने विभाग का जायजा लेना चाहा तो यहां कार्यरत कर्मचारी विभाग छोड़कर नौ दो ग्यारह हो गए.

भविष्य में प्रकरण की जांच कराकर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जंग बहादुर यादव, सिटी मजिस्ट्रेट

हरदोई: केंद्र सरकार स्वच्छ भारत बनाने के लिए अभियान चला रही है. इसके लिए करोड़ों रुपये भी खर्च किए जा रहे. पर जागरूकता के अभाव में अभियान को धार नहीं मिल रही. लोग सार्वजनिक स्थान, ऑफिस या बाजारों को साफ रखने के बजाय उसे दूषित करते नजर आ रहे हैं. ऐसा कुछ हाल है आजकल हरदोई जिले के कई सरकारी संस्थानों और कार्यालयों का. यहां गंदगी और कूड़े के ढेर से सरकारी कार्यालय मालामाल हैं.

सहायक श्रमायुक्त कार्यालय बना अनियमितताओं का अड्डा.

दीवारें पान-मसाले से हैं रंगी

शासन सरकारी कार्यालयों में पान मसाला और धूम्र पान करने पर सख्त रवैया अपनाए हुए है और ऐसे लोगों पर कार्यवाही किए जाने की बात भी कर रहा है. जिले में आलम यह है कि सरकारी विभाग के जिम्मेदार स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं. मामला है जिले के श्रम विभाग कार्यालय का, यहां की दीवारें पान-मसाले के रंग से रंगी हुई हैं और कूड़ेदान पीकदान में तब्दील हो गए हैं.

नशेड़ियों का अड्डा बना श्रमायुक्त कार्यालय

जिले की धर्मशाला रोड पर मौजूद सहायक श्रमायुक्त कार्यालय की स्थिति इस दौरान बेहद दयनीय है. यहां विभाग का भवन जर्जर अवस्था में है और कभी भी ढह सकता है. लगभग खंडहर में तब्दील होते जा रहे, इस कार्यालय में दिन ढलते ही नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है. यहां नशे की सामग्रियों का अंबार लगा है. विभाग में ऐसा शायद ही कोई कोना हो, जहां पान पुड़िया से पटा न हो. जब ईटीवी भारत की टीम ने विभाग का जायजा लेना चाहा तो यहां कार्यरत कर्मचारी विभाग छोड़कर नौ दो ग्यारह हो गए.

भविष्य में प्रकरण की जांच कराकर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जंग बहादुर यादव, सिटी मजिस्ट्रेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.