हरदोई: माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन की सख्ती का असर अब साफ दिखने लगा है. जिले में 18 फरवरी से शुरू हुई बोर्ड परीक्षा के बाद अब तक 14,000 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ चुके हैं. नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए 119 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम से लगातार इसकी निगरानी की जा रही है.
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए प्रशासन ने जोर-शोर से तैयारियां की हैं. इसके लिए जिले में बनाए गए सभी 119 परीक्षा केंद्रों के सभी परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इनकी निगरानी जिला स्तर पर बने कंट्रोल रूम से की जा रही है. यहां से सभी परीक्षा केंद्रों का आंखों-देखा हाल देखा जा रहा है. इसकी निगरानी के लिए दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 119 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.
इसे भी पढ़ें- ताज का दीदार कर सपरिवार दिल्ली पहुंचे ट्रंप
जिले में 96,036 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. इसमें से पहले ही दिन 10,000 से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. इसके बाद अंग्रेजी और अन्य पेपरों में करीब 4,000 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है. ऐसे में अब तक जनपद में प्रशासन की सख्ती के चलते 14,000 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा से किनारा कर चुके हैं. ऐसे में प्रशासन की सख्ती का असर साफ देखने को मिल रहा है. सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि जनपद में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए वृहद स्तर पर तैयारियां की गई थीं. हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में अब तक 14,000 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ चुके हैं.