ETV Bharat / state

सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार बोले- सरकार को रोकना चाहिए प्रतिभाओं का पलायन - anand kumar reaches in hardoi

हरदोई पहुंचे सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने प्रदेश से प्रतिभाओं के पलायन पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि देश से प्रतिभा का पलायन हो रहा है. ऐसे में उनकी सरकार से गुजारिश है कि सरकार उसको रोके, एक ठोस प्लानिंग करें और व्यवस्था बनाए. जिससे ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाशाली बच्चे अपने देश में ही योगदान दें.

सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार
सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 10:12 AM IST

हरदोई: जिले में शनिवार को एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने भारतीय प्रतिभाओं के विदेश में जाकर बस जाने को लेकर चिंता व्यक्त की. दरअसल, आनंद कुमार अपने पिता की स्मृति में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हरदोई पहुंचे थे. यह कार्यक्रम बीजेपी विधायक आशीष कुमार सिंह के घर में आयोजित था.

यूपी के छोटे-छोटे शहरों व गांवों में जागरूकता बढ़ी

कार्यक्रम में आनंद कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के छोटे-छोटे शहरों और गांव में जागरूकता बढ़ी है. लोग सुपर 30 के बारे में जानना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जो बच्चे परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, वे अपने विषय के बारे में पूछते हैं और सलाह देते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को ऑनलाइन क्लास पर जोर देना चाहिए. टेक्नोलॉजी के जरिए आज के दौर में लाखों बच्चों तक पहुंचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर काम करेंगे, जिससे बच्चों को काफी लाभ मिल सकेगा.

हरदोई पहुंचे आनंद कुमार.
प्रतिभाओं का पलायन रोके सरकार

आनंद कुमार ने कहा कि सरकार से मेरी गुजारिश है कि प्रतिभा का जो पलायन हो रहा है, उसको रोकने के लिए ठोस प्लानिंग करें. व्यवस्था बनाएं जिससे ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाशाली बच्चे अपने देश में ही योगदान दें. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि ऐसे लोग जिनमें प्रतिभा है उनको प्रोत्साहित करें, तमाम सुविधाएं दें. ऐसे लोगों को पैसे से ज्यादा जरूरत सम्मान देने की है. उन्होंने कहा कि जो रिसर्च करना चाहते हैं, उनको तमाम सुविधाएं मुहैया कराएं. ऐसा आने वाले समय में जरूर होगा.

भविष्य में बड़ा ऑनलाइन पाठ्यक्रम करेंगे तैयार

आनंद कुमार ने कहा कि यूपी के छोटे-छोटे शहर और गांव में जागरूकता पहले से काफी बढ़ी है. बच्चे लगातार ईमेल कर सुपर 30 के बारे में जानकारी ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो इंजीनियरिंग की तैयारी नहीं करते हैं, वह भी दूसरी परीक्षाओं की तैयारी के विषय में पूछते हैं. इसी के मद्देनजर उन्होंने मल्लावा में आयोजित कार्यक्रम में आने का फैसला किया, ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों के बीच अपने अनुभव साझा कर सकें. आनंद कुमार ने कहा कि आज कोरोना काल में काफी चीजें बदल गई हैं, ऑनलाइन जमाना आ गया है. इसलिए सरकार को चाहिए कि ऑनलाइन और वर्चुअल क्लासेस पर जोर दें. हम आने वाले भविष्य में ऑनलाइन पर कोई बड़ा काम करने की सोच रहे हैं.

कुछ विद्यार्थी जो अच्छा करते हैं, सुविधाओं के चलते बाहर जाकर बस जाते हैं, धीरे-धीरे उनकी मानसिकता बदल रही है. साउथ में कई बड़े बिजनेसमैन जो कैलिफोर्निया में थे वे अपने गांव में रहकर ही पूरा ऑपरेट कर रहे हैं. ऐसी खबरें लगातार आ रही हैं. यह हम लोगों के लिए काफी पॉजिटिव साइन है, वक्त बदल रहा है, ऑनलाइन से पूरी दुनिया जुड़ रही है. इंटरनेट के जरिए हम लोग एक दूसरे के करीब आ रहे हैं. आने वाले समय में हमारी सरकार भी लोगों को बढ़ावा दे रही है. आने वाले समय में लोग अपने देश में ही काम करने में गर्व महसूस करेंगे.

-आनंद कुमार, संस्थापक, सुपर 30

हरदोई: जिले में शनिवार को एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने भारतीय प्रतिभाओं के विदेश में जाकर बस जाने को लेकर चिंता व्यक्त की. दरअसल, आनंद कुमार अपने पिता की स्मृति में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हरदोई पहुंचे थे. यह कार्यक्रम बीजेपी विधायक आशीष कुमार सिंह के घर में आयोजित था.

यूपी के छोटे-छोटे शहरों व गांवों में जागरूकता बढ़ी

कार्यक्रम में आनंद कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के छोटे-छोटे शहरों और गांव में जागरूकता बढ़ी है. लोग सुपर 30 के बारे में जानना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जो बच्चे परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, वे अपने विषय के बारे में पूछते हैं और सलाह देते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को ऑनलाइन क्लास पर जोर देना चाहिए. टेक्नोलॉजी के जरिए आज के दौर में लाखों बच्चों तक पहुंचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर काम करेंगे, जिससे बच्चों को काफी लाभ मिल सकेगा.

हरदोई पहुंचे आनंद कुमार.
प्रतिभाओं का पलायन रोके सरकार

आनंद कुमार ने कहा कि सरकार से मेरी गुजारिश है कि प्रतिभा का जो पलायन हो रहा है, उसको रोकने के लिए ठोस प्लानिंग करें. व्यवस्था बनाएं जिससे ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाशाली बच्चे अपने देश में ही योगदान दें. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि ऐसे लोग जिनमें प्रतिभा है उनको प्रोत्साहित करें, तमाम सुविधाएं दें. ऐसे लोगों को पैसे से ज्यादा जरूरत सम्मान देने की है. उन्होंने कहा कि जो रिसर्च करना चाहते हैं, उनको तमाम सुविधाएं मुहैया कराएं. ऐसा आने वाले समय में जरूर होगा.

भविष्य में बड़ा ऑनलाइन पाठ्यक्रम करेंगे तैयार

आनंद कुमार ने कहा कि यूपी के छोटे-छोटे शहर और गांव में जागरूकता पहले से काफी बढ़ी है. बच्चे लगातार ईमेल कर सुपर 30 के बारे में जानकारी ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो इंजीनियरिंग की तैयारी नहीं करते हैं, वह भी दूसरी परीक्षाओं की तैयारी के विषय में पूछते हैं. इसी के मद्देनजर उन्होंने मल्लावा में आयोजित कार्यक्रम में आने का फैसला किया, ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों के बीच अपने अनुभव साझा कर सकें. आनंद कुमार ने कहा कि आज कोरोना काल में काफी चीजें बदल गई हैं, ऑनलाइन जमाना आ गया है. इसलिए सरकार को चाहिए कि ऑनलाइन और वर्चुअल क्लासेस पर जोर दें. हम आने वाले भविष्य में ऑनलाइन पर कोई बड़ा काम करने की सोच रहे हैं.

कुछ विद्यार्थी जो अच्छा करते हैं, सुविधाओं के चलते बाहर जाकर बस जाते हैं, धीरे-धीरे उनकी मानसिकता बदल रही है. साउथ में कई बड़े बिजनेसमैन जो कैलिफोर्निया में थे वे अपने गांव में रहकर ही पूरा ऑपरेट कर रहे हैं. ऐसी खबरें लगातार आ रही हैं. यह हम लोगों के लिए काफी पॉजिटिव साइन है, वक्त बदल रहा है, ऑनलाइन से पूरी दुनिया जुड़ रही है. इंटरनेट के जरिए हम लोग एक दूसरे के करीब आ रहे हैं. आने वाले समय में हमारी सरकार भी लोगों को बढ़ावा दे रही है. आने वाले समय में लोग अपने देश में ही काम करने में गर्व महसूस करेंगे.

-आनंद कुमार, संस्थापक, सुपर 30

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.