हरदोई: जिले में ग्रामीणों की शिकायत पर गांव में एक तालाब पाटने की जांच करने सरकारी टीम पहुंची थी. टीम के सामने ही पूर्व प्रधान ने शिकायतकर्ताओं पर रिवॉल्वर तान दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
पूर्व प्रधान मौके से फरार
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो हरपालपुर थाने अंतर्गत लमकन गांव का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में परियोजना निदेशक राजेंद्र श्रीवास समेत अधिकारियों की टीम और ग्रामीण नजर आ रहे हैं. वहीं ग्रामीणों को धमकाने के बाद पूर्व प्रधान मौके से फरार हो गए. वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने पूर्व प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण के आदेश दिए हैं.
तालाब पाटने को लेकर हुआ था नोकझोंक
अधिकारियों की टीम हरपालपुर थाने के लमकन गांव में कुछ ग्रामीणों द्वारा तालाब पाटने की शिकायत पर जांच करने पहुंची थी. उसी दौरान गांव के पूर्व प्रधान नरसिंह यादव भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान शिकायतकर्ताओं और उनमें नोकझोंक होने लगी. इस पर पूर्व प्रधान ने दबंगई दिखाते हुए अधिकारियों की टीम के सामने ही अपना लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर ग्रामीणों को धमकाने लगे.
कोतवाली हरपालपुर इलाके के लमकन गांव में शिकायत पर एक टीम जांच करने पहुंची थी, जहां पूर्व प्रधान ने शिकायतकर्ताओं के साथ नोकझोंक के बाद शस्त्र निकाल कर धमकाने की कोशिश की है. इस मामले में पूर्व प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और शस्त्र निरस्तीकरण की कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.
-त्रिगुण बिशेन, अपर पुलिस अधीक्षक