हरदोई: जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. लोग बीमारियों से ग्रसित होते जा रहे हैं. ऐसे में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले लोगों पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर शाहाबाद कस्बे में तीन दुकानों पर छापेमारी की गई.
खाद्य विभाग की टीम ने तीनों दुकानों से खाद्य पदार्थों का सैंपल लिया. इन सैंपल को खाद्य सुरक्षा विभाग ने सील कर दिया है और जांच के लिए मेरठ भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- CAA PROTEST: प्रदेश के कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बहाल, अलर्ट पर पुलिस
लोगों के स्वास्थ्य को लेकर कोई प्रतिकूल असर ना पड़े, लिहाजा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य पदार्थों को लेकर छापेमारी की गई है. इसमें 3 सैंपल भरे गए हैं और जांच के लिए भेजा गया है. नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद इसमें अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
-संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी