हरदोई: जिले में रविवार को कोरोना के पांच मामले सामने आए हैं. सभी संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है और इनके संपर्क में आने वाले लोगों की खोजबीन की जा रही है. जनपद में 2 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 36 है.
तहसील बिलग्राम में 2 और शाहाबाद तहसील में 3 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. यह सभी महाराष्ट्र में नौकरी करते थे और किराए के वाहन से हरदोई पहुंचे थे. सभी को संदिग्ध मानते हुए क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. रविवार को इनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
संक्रमित मरीजों को विकासखंड सुरसा के मलिहामऊ में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है और वहीं इनका उपचार किया जा रहा है. अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में रविवार को पांच नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. अब जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है.