हरदोई: जिले में नघेटा रोड स्थित शिव शक्ति अस्पताल में लगे जनरेटर में शार्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और अस्पताल के आसपास के इलाकों में धुआं भर गया.
अस्पताल के जनरेटर में आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अस्पताल कर्मचारियों ने अस्पताल में लगे अग्निशमन यंत्र से पहले आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन जब वह आग पर काबू नहीं पा सके तो मामले की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया. अस्पताल कर्मियों की सजगता और फायर ब्रिगेड की टीम के मौके पर पहुंचने के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
हॉस्पिटल स्टाफ आशीष कुमार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से जनरेटर में आग लग गई थी. पहले तो हम लोगों ने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब आग बुझाने में पूर्णतया सफलता नहीं मिली, तब फायर ब्रिगेड कर्मियों को मामले की जानकारी दी गई. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझा दी. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.