हरदोई: जिले में यूरिया खाद न मिलने से किसान परेशान हैं. खाद विक्रेता महंगे दाम पर खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं. ऐसे में शिकायत मिलने के बाद प्रशासन के निर्देश पर एसडीएम के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस दौरान खाद की 8 दुकानों में अनियमितता पाई गई. जिसके बाद प्रशासन ने कृषि विभाग को खाद की कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
हरदोई जिले में किसानों को या तो खाद नहीं मिल रही है या फिर उन्हें महंगे दामों पर यूरिया खाद खरीदनी पड़ रही है. किसानों ने इस मामले की शिकायत प्रशासन से की थी. प्रशासन ने खाद उर्वरकों की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने एवं किसानों को निर्धारित दरों पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ जिले के कई उर्वरक दुकानों व गोदामों पर छापा मारा. यहां यूरिया, डीएपी, एनपीके काम्पलेक्स सिंगल सुपर फास्फेट जिंक आदि को स्टोर किया गया था.
तहसीलवार उपजिलाधिकारियों की टीम ने सम्बन्धित तहसील में उर्वरक के स्टाक का निरीक्षण किया. जहां अनियमितता पाये जाने पर सण्डीला स्थित अंजली खाद भण्डार, सर्वेश खाद भण्डार महोदियापुर सण्डीला, पाण्डेय टेडर्स बघौली, शिव खाद भण्डार, किसान सेवा केन्द्र बघौली, बाजपेयी खाद भण्डार करावां शाहाबाद, सिंह फर्टिलाइजर बड़ा चैराहा पिहानी, हरपालपुर पीसीएफ के खिलाफ कृषि अधिकारी को आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा में कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है. इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही राजस्व कर्मियों और पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर खाद वितरण कराया जाएगा.
इस बारे में सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि जनपद में खाद की दुकानों पर खाद की कालाबाजारी की शिकायतें मिली थीं. जिलाधिकारी के निर्देश पर मामले की जांच कराई गई. जहां 8 दुकानदार ऐसे निकले, जिनकी दुकान पर बिक्री के मामले में अनियमितता पाई गई. इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई के लिए कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया है. साथ ही लेखपाल और पुलिस की निगरानी में यूरिया खाद का वितरण कराने के निर्देश दिए गए हैं.