ETV Bharat / state

हरदोई का जिला महिला अस्पताल, बीमरियों का घर - महिला अस्पताल

यूपी के हरदोई का जिला महिला अस्पताल अव्यवस्थाओं का शिकार है. यहां कॉकरोच के आतंक से मरीज और परिजन दोनों परेशान हैं. हालांकि अस्पताल के सीएमएस अब इस समस्या से जल्दी ही राहत दिलाने की बात कह रहे हैं.

etv bharat
अस्पताल में मौजूद कीड़े-मकोड़े व गंदगी के चलते इंफेक्शन का खतरा है.
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 8:53 PM IST

हरदोई: जिला महिला अस्पताल के कर्मी अपनी लापरवाही के चलते हमेशा से सुर्खियां में रहते हैं. इस दौरान यहां एक बड़ी समस्या ने पैर पसार रखे हैं. ये समस्या कॉकरोच के आतंक और इनसे फैलने वाली बीमारियों की है. महिला अस्पताल में भर्ती प्रसूता और तीमारदार दोनों ही अस्पताल में फैली गंदगी और अव्यवस्था से परेशान हैं. उनका कहना है कि यहां ऑपरेशन वाली महिलाएं भी भर्ती हैं, जिनके टांके कई हफ्तों के बाद भी नहीं सूख पाए हैं. यहां मौजूद कीड़े व गंदगी के चलते इंफेक्शन का खतरा है.

अस्पताल में मौजूद कीड़े-मकोड़े व गंदगी के चलते इंफेक्शन का खतरा.
महिला अस्पताल में गंदगी जिले के महिला अस्पताल इस दौरान बदहाली की कगार पर है. यहां के जिम्मेदार लगातार उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं. इस दौरान यहां कॉकरोच के आतंक से यहां मौजूद प्रसुताओं व उनके तीमारदार परेशान हैं. गंदगी के कारण कई तरह के संक्रमण का खतरा बना हुआ है.

यहां रोजाना करीब 70 से 80 सिजेरियन समेत 900 प्रसव होते हैं. चारों तरफ गंदगी का अंबार और कीड़े मकोड़े से इन मरीजों के लिए खतरा बना हुआ है. एसएनसीयू विभाग के वार्डों में भर्ती प्रसूताएं यहां बैठने व सोने से कतराने लगी हैं.

मरीजों के परिजनों ने की शिकायत
ईटीवी की टीम ने तीमारदारों व प्रसूताओं से बातचीत की. बिलग्राम से आई एक प्रसूता के तीमारदार ने बताया कि यहां व्याप्त गंदगी व कॉकरोच और कीड़े मकोड़े के चलते उसके मरीज के टांके 15 दिनों के बाद भी सूख नहीं पाए हैं. वे पकने लगे हैं.

अस्पताल के सीएमएस रविंद्र सिंह ने बताया कि समय समय पर साफ सफाई कराई जाती है. उन्होंने भविष्य में समस्या का समाधान किये जाने का आश्वासन भी दिया.

हरदोई: जिला महिला अस्पताल के कर्मी अपनी लापरवाही के चलते हमेशा से सुर्खियां में रहते हैं. इस दौरान यहां एक बड़ी समस्या ने पैर पसार रखे हैं. ये समस्या कॉकरोच के आतंक और इनसे फैलने वाली बीमारियों की है. महिला अस्पताल में भर्ती प्रसूता और तीमारदार दोनों ही अस्पताल में फैली गंदगी और अव्यवस्था से परेशान हैं. उनका कहना है कि यहां ऑपरेशन वाली महिलाएं भी भर्ती हैं, जिनके टांके कई हफ्तों के बाद भी नहीं सूख पाए हैं. यहां मौजूद कीड़े व गंदगी के चलते इंफेक्शन का खतरा है.

अस्पताल में मौजूद कीड़े-मकोड़े व गंदगी के चलते इंफेक्शन का खतरा.
महिला अस्पताल में गंदगी जिले के महिला अस्पताल इस दौरान बदहाली की कगार पर है. यहां के जिम्मेदार लगातार उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं. इस दौरान यहां कॉकरोच के आतंक से यहां मौजूद प्रसुताओं व उनके तीमारदार परेशान हैं. गंदगी के कारण कई तरह के संक्रमण का खतरा बना हुआ है.

यहां रोजाना करीब 70 से 80 सिजेरियन समेत 900 प्रसव होते हैं. चारों तरफ गंदगी का अंबार और कीड़े मकोड़े से इन मरीजों के लिए खतरा बना हुआ है. एसएनसीयू विभाग के वार्डों में भर्ती प्रसूताएं यहां बैठने व सोने से कतराने लगी हैं.

मरीजों के परिजनों ने की शिकायत
ईटीवी की टीम ने तीमारदारों व प्रसूताओं से बातचीत की. बिलग्राम से आई एक प्रसूता के तीमारदार ने बताया कि यहां व्याप्त गंदगी व कॉकरोच और कीड़े मकोड़े के चलते उसके मरीज के टांके 15 दिनों के बाद भी सूख नहीं पाए हैं. वे पकने लगे हैं.

अस्पताल के सीएमएस रविंद्र सिंह ने बताया कि समय समय पर साफ सफाई कराई जाती है. उन्होंने भविष्य में समस्या का समाधान किये जाने का आश्वासन भी दिया.

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर----हरदोई जिला महिला अस्पताल अपनी लापरवाहियों के चलते हमेशा से ही सुर्खियां बटोरता नज़र आया है।तो इस दौरान यहां एक बड़ी समस्या ने पैर पसार रखे हैं।ये समस्या कॉक्रोजों के आतंक की व इनसे फैलने वाली बीमारियों की है।महिका अस्पताल में भर्ती प्रसूताओं ने व उनके तीमारदारों ने इस समस्या का बखान किया।तो सिजेरियन के बाद यहां कुछ ऐसी महिलाएं भी हैं जिनके टांके आज कई हफ़्तों के बाद भी नहीं सूख पाए हैं और पकने लगे हैं।तो यहां मौजूद कीड़े मकोड़ो व गंदगी के चलते इनमें इंफेक्शन होने की बात भी प्रसूताओं के तीमारदारों ने कही।


Body:वीओ--1--हरदोई जिले का महिला अस्पताल इस दौरान बदहाली की कगार पर है और यहां के जिम्मेदार लगातार उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं।इस दौरान यहां कॉक्रोजों के आतंक से यहां मौजूद प्रसूताएं व उनके तीमारदार आहत है और तमाम तरह के संक्रमण का खतरा भी इनके ऊपर मंडरा रहा है।यहां रोजाना करीब 70 से 80 सिजेरियन व करीब 9 सौ प्रसव होते हैं।तो यहां चारों तरफ लगा गंदगी का अंबार व इस गंदगी से यहां पैदा होने वाले कीड़े मकौड़े इन मरीज़ों के लिए खतरे का सबब बने हुए हैं।तो कैमरे के कैद ये तस्वीरें एसएनसीयू विभाग के वार्डों में मौजूद प्रसूताओं की हैं।ये महिलाएं दिन और रात में यहां बैठने व सोने से कतराने लगी हैं।तो इन वार्डों में समय से साफ सफाई न होने के चलते यहां इस तरह के कॉक्रोक व कीड़े आदि पैदा हो रहे हैं और महिला अस्पताल में मौजूद प्रसूताओं से लेकर उनके तीमारदार संक्रमित बीमारियों का शिकार होते जा रहे हैं।वहीं जब ईटीवी की टीम ने यहां आकर मामले का जायजा लिया तो हालात चौकाने वाले थे।चारों तरफ गंदगी का अंबार व वार्डों में मौजूद लोगों का कीड़ों की तरफ इशारा कर्जे दिखाना अस्पताल की उदासीनता को दर्शाने के लिए काफी है।तो कैमरे के सामने आते ही तीमारदारों व प्रसूताओं ने आरही समस्याओं से अवगत कराया।एक बिलग्राम से आई प्रसूता के तीमारदार ने जानकारी दी कि यहां व्याप्त गंदगी व कॉक्रोज याफ कीड़े मौकड़ों के चलते उसके मरीज के टांके आज 15 दिनों के बाद भी सूख नहीं पाए हैं व पकने लगे हैं और उनमें इंफेक्शन ज्यादा बढ़ने का खतरा भी है।तो एक अन्य शहर से आई प्रसूता ने जानकारी दी कि उसके बेड के इर्द गिर्द छोटे छोटे कीड़ों के साथ ही कॉक्रोज भी रात के समय मे मंडराते रहते हैं।जिससे कि उसे तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है लेकिन जिम्मेदार इस तरफ ध्यान देना जरूरी नहीं समझ रहे हैं।तो ये समस्या सिर्फ एक या दो के साथ ही नहीं बल्कि यहां भर्ती अधिकांश प्रसूताओं व उनके तीमारदारों के साथ है।

विसुअल विद वॉइस ओवर

वीओ--2--वहीं इस समस्या की जानकारी जब अस्पताल के सीएमएस रविंद्र सिंह से ली गयी तो उन्होंने मामले पर पर्दा डालना शुरू कर दिया।हालांकि समय समय पर साफ सफाई कराए जाने की बात कह कर उन्होंने भविष्य में समस्या का समाधान किये जाने का कोरा आश्वाशन जरूर दिया।

बाईट--रविन्द्र सिंह--सीएमएस जिला महिला अस्पताल

पीटूसी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.