हरदोई: जिला महिला अस्पताल के कर्मी अपनी लापरवाही के चलते हमेशा से सुर्खियां में रहते हैं. इस दौरान यहां एक बड़ी समस्या ने पैर पसार रखे हैं. ये समस्या कॉकरोच के आतंक और इनसे फैलने वाली बीमारियों की है. महिला अस्पताल में भर्ती प्रसूता और तीमारदार दोनों ही अस्पताल में फैली गंदगी और अव्यवस्था से परेशान हैं. उनका कहना है कि यहां ऑपरेशन वाली महिलाएं भी भर्ती हैं, जिनके टांके कई हफ्तों के बाद भी नहीं सूख पाए हैं. यहां मौजूद कीड़े व गंदगी के चलते इंफेक्शन का खतरा है.
यहां रोजाना करीब 70 से 80 सिजेरियन समेत 900 प्रसव होते हैं. चारों तरफ गंदगी का अंबार और कीड़े मकोड़े से इन मरीजों के लिए खतरा बना हुआ है. एसएनसीयू विभाग के वार्डों में भर्ती प्रसूताएं यहां बैठने व सोने से कतराने लगी हैं.
मरीजों के परिजनों ने की शिकायत
ईटीवी की टीम ने तीमारदारों व प्रसूताओं से बातचीत की. बिलग्राम से आई एक प्रसूता के तीमारदार ने बताया कि यहां व्याप्त गंदगी व कॉकरोच और कीड़े मकोड़े के चलते उसके मरीज के टांके 15 दिनों के बाद भी सूख नहीं पाए हैं. वे पकने लगे हैं.
अस्पताल के सीएमएस रविंद्र सिंह ने बताया कि समय समय पर साफ सफाई कराई जाती है. उन्होंने भविष्य में समस्या का समाधान किये जाने का आश्वासन भी दिया.