हरदोईः जिले में जुए के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठियां चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मारपीट का वीडियो दिवाली के दिन का चदेवरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए 15 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की है. हालांकि दोनों पक्षों से कोई तहरीर नहीं दी गई है. बताया जा रहा है कि जीवन के फल पर दोनों पक्षों के बीच वाद विवाद हुआ. इसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और जमकर लाठियां चलीं.
दिवाली के दिन चलीं दो पक्षों में लाठियां
दो पक्षों में आपस में लाठीबाजी का वायरल वीडियो 14 नवंबर दिवाली के दिन का है. चदेवरा थाना क्षेत्र के जलपापुर गांव रहने वाले संजय और अरविन्द में ही जुए के खेल के दौरान विवाद हुआ. इसके बाद दोनों के बीच मारपीट हुई. मारपीट के बाद दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आ गए और देखते ही देखते एक-दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया.
वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
मारपीट के दौरान पास ही खड़े किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. यह वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. हालांकि दोनों पक्षों की ओर से पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई है. लेकिन पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों के 15 लोगों पर निरोधत्मक कार्रवाई की है.
यह मामला पचदेवरा थाना क्षेत्र के जलपापुर गांव का है. जहां दो पक्षों में विवाद हुआ था और दोनों पक्ष एक दूसरे के सामने आ गए और दोनों ओर से जमकर लाठियां चलीं. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है. लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों पर धारा 151 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की है.
-कपिल देव सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरदोई