ETV Bharat / state

हरदोई में बहू की संदिग्ध मौत के बाद ससुर ने भी की खुदकुशी - दहेज के लिए हत्या

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मंगलवार देर शाम संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत हो गई. मृतका के पिता ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया. इसके चंद ही घण्टों बाद मृतक महिला के ससुर का शव भी फंदे से लटकता मिला.

मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप.
मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप.
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 11:30 AM IST

हरदोई: जिले के थाना सांडी अंतर्गत गांव जजवासी में मंगलवार शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई. मृतका के मायके वालों ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया. जिससे आहत विवाहिता के ससुर ने खुदकुशी कर ली. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

बहू की मौत के बाद ससुर ने भी आत्महत्या

घटना जिले के सांडी थाना क्षेत्र के जजवासी गांव की है. जहां अजय की पत्नी आरती ने मंगलवार रात घर में फांसी लगाकर जान दे दी. आरती की मौत की सूचना पर पहुंचे उसके पिता राकेश ने ससुरालीजनों पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया.

उधर, दूसरी ओर हत्या का आरोप लगने से आहत आरती के ससुर अहिबरन ने सुबह चार बजे खुदकुशी कर ली. एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

हरदोई: जिले के थाना सांडी अंतर्गत गांव जजवासी में मंगलवार शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई. मृतका के मायके वालों ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया. जिससे आहत विवाहिता के ससुर ने खुदकुशी कर ली. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

बहू की मौत के बाद ससुर ने भी आत्महत्या

घटना जिले के सांडी थाना क्षेत्र के जजवासी गांव की है. जहां अजय की पत्नी आरती ने मंगलवार रात घर में फांसी लगाकर जान दे दी. आरती की मौत की सूचना पर पहुंचे उसके पिता राकेश ने ससुरालीजनों पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया.

उधर, दूसरी ओर हत्या का आरोप लगने से आहत आरती के ससुर अहिबरन ने सुबह चार बजे खुदकुशी कर ली. एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.