हरदोई: जिले के थाना सांडी अंतर्गत गांव जजवासी में मंगलवार शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई. मृतका के मायके वालों ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया. जिससे आहत विवाहिता के ससुर ने खुदकुशी कर ली. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
घटना जिले के सांडी थाना क्षेत्र के जजवासी गांव की है. जहां अजय की पत्नी आरती ने मंगलवार रात घर में फांसी लगाकर जान दे दी. आरती की मौत की सूचना पर पहुंचे उसके पिता राकेश ने ससुरालीजनों पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया.
उधर, दूसरी ओर हत्या का आरोप लगने से आहत आरती के ससुर अहिबरन ने सुबह चार बजे खुदकुशी कर ली. एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.