हरोदई: यूपी के हरदोई जिले में टिड्डी दल ने दस्तक दे दी है. कन्नौज के रास्ते हरदोई के ग्रामीण इलाकों में पहुंचे टिडी दल ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. हालांकि टिड्डी दल को भगाने के लिए किसान अपने खेतों में ध्वनि यंत्र का इस्तेमाल कर रहे हैं.
मामले की सूचना के बाद प्रशासनिक महकमे ने कई टीमों को लगा दिया है, जो टिड्डी दल पर निगरानी रखे हुए हैं. प्रशासन का दावा है कि रात में टिड्डी दल के ठहरने की अगर सूचना मिलती है तो टिड्डी दल को खत्म करने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.
किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें
कन्नौज के रास्ते हरदोई पहुंचे टिड्डी दल की वजह से किसानों में दहशत का माहौल है. जनपद में बिलग्राम से कोथावां, टडियावा, कछौना क्षेत्रों में टिड्डी दल के पहुंचते ही किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं. इलाके में टिड्डी दल को देखकर किसान सहमे हुए हैं.
विशेषज्ञों की मानें तो टिड्डी दल दिन भर उड़ते हैं और रात में खेत में विश्राम करते हैं. रात में जिस खेत में टिड्डी दल रुकता है, उस खेत की सारी पत्तियां खा जाता है लिहाजा सारी फसल बर्बाद हो जाती है. ऐसे में अपनी फसलों को बचाने के लिए परेशान किसान अपने खेतों में ध्वनि यंत्र चलाकर टिड्डी दल को भगाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं टिड्डी दल के आहट से प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मच गया है.
प्रशासन कर रहा पूरी मुस्तैदी का दावा
प्रशासन ने सर्विलांस टीम को अलर्ट कर दिया है. लिहाजा सर्विलेंस टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में टिड्डी दल की आहट को लेकर निगरानी कर रही हैं. ऐसे में टिड्डी दल के ग्रामीण इलाकों में खेतों में रुकने के बाद रात में टिड्डी दल को खत्म करने का अभियान चलाया जाएगा. कृषि विभाग और प्रशासनिक अफसर टिड्डी दल को खत्म करने के लिए पूरी मुस्तैदी बरतने और किसानों की फसल को बर्बाद न होने का दावा कर रहे हैं.
अपर जिलाधिकारी ने दी जानकारी
अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि कन्नौज जिले से बिलग्राम क्षेत्र में और बिलग्राम क्षेत्र से सीतापुर जिले की ओर टिड्डी दल के जाने की सूचना मिली है. ऐसे में सभी सर्विलांस टीम को अलर्ट कर दिया गया है और निगरानी रखी जा रही है. अगर कहीं सूचना मिलती है तो रात में टिड्डी दल को खत्म करने का अभियान चलाया जाएगा.