ETV Bharat / state

हरदोई: केंद्रों पर धान खरीद न होने से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन - हरदोई में किसानों का प्रदर्शन

यूपी के हरदोई में बुधवार को धान क्रय केंद्रों पर खरीद न होने से नाराज किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया. किसान ट्रैक्टर-ट्राली लेकर कलेक्ट्रेट तक पहुंच गए. किसानों का आरोप है कि धान खरीद केंद्रों पर किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है.

हरदोई में किसानों का प्रदर्शन
हरदोई में किसानों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 9:48 AM IST

हरदोई: जिले में धान क्रय केंद्रों पर धान न खरीदे जाने से नाराज किसान भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में ट्रैक्टर-ट्राली लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए. किसानों का आरोप है कि धान खरीद केंद्रों पर किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है, बल्कि बिचौलियों का धान खरीदा जा रहा है. बिचौलियों को तवज्जो दी जा रही है. किसान यूनियन के लोगों की मांग है कि छोटे किसानों को प्राथमिकता दी जाए और उनका धान क्रय केंद्र पर खरीदा जाए. किसान यूनियन के नेतृत्व में किसानों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है और समस्याओं के निराकरण की मांग की है.

किसानों ने किया प्रदर्शन
ट्रैक्टर-ट्राली लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान
जिले में भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में किसान बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया. दरअसल, किसान धान क्रय केंद्रों पर धान न खरीदे जाने से नाराज थे. लिहाजा किसान ट्रैक्टर-ट्राली से धान लेकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच गए. किसानों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही धान क्रय केंद्रों पर धान खरीदे जाने की मांग की है. किसानों की मानें तो धान खरीद केंद्रों पर किसानों के धान में नमी बताकर खरीदने से मना किया जा रहा है, जिसके चलते किसान औने-पौने दामों पर अपना धान बेचने को मजबूर हैं, जबकि बिचौलियों को तवज्जो दी जा रही है. बिचौलियों का धान खरीदा जा रहा है. ऐसे में किसान बेहद परेशान हैं.

केंद्रों पर किसानों को मिल रही निराशा
विगत वर्ष धान खरीद को लेकर 62 धान खरीद केंद्र बनाए गए थे, जबकि इस बार प्रशासन ने 80 धान खरीद केंद्र बनाए हैं. सभी क्रय केंद्र सक्रिय हैं, लेकिन इन क्रय केंद्रों पर किसानों को निराशा हाथ लग रही है. इसके चलते किसान अपना धान सस्ते में बेचने को मजबूर हैं. कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर किसानों ने जिला प्रशासन से धान खरीदी जाने की मांग की है. इस दौरान किसानों का कहना है कि छोटे किसानों को काफी परेशानी हो रही है. लिहाजा प्रशासन से उनकी मांग है कि छोटे किसानों को भी तवज्जो दी जाए. वहीं इस मामले में जिलाधिकारी ने किसानों का धान खरीदे जाने का आश्वासन दिया है.

डीएम ने दी जानकारी
इस बारे में जिला अधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि धान खरीद केंद्रों की मिल रही शिकायतों के क्रम में सभी तहसीलों का एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि वह अपने क्षेत्र में सभी छोटे किसानों का धान खरीद करवाएं. ऐसे में धान खरीद को लेकर यदि कोई समस्या आती है, तो टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर किसान अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. किसानों का शत प्रतिशत धान खरीदा जाएगा.

हरदोई: जिले में धान क्रय केंद्रों पर धान न खरीदे जाने से नाराज किसान भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में ट्रैक्टर-ट्राली लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए. किसानों का आरोप है कि धान खरीद केंद्रों पर किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है, बल्कि बिचौलियों का धान खरीदा जा रहा है. बिचौलियों को तवज्जो दी जा रही है. किसान यूनियन के लोगों की मांग है कि छोटे किसानों को प्राथमिकता दी जाए और उनका धान क्रय केंद्र पर खरीदा जाए. किसान यूनियन के नेतृत्व में किसानों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है और समस्याओं के निराकरण की मांग की है.

किसानों ने किया प्रदर्शन
ट्रैक्टर-ट्राली लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान
जिले में भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में किसान बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया. दरअसल, किसान धान क्रय केंद्रों पर धान न खरीदे जाने से नाराज थे. लिहाजा किसान ट्रैक्टर-ट्राली से धान लेकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच गए. किसानों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही धान क्रय केंद्रों पर धान खरीदे जाने की मांग की है. किसानों की मानें तो धान खरीद केंद्रों पर किसानों के धान में नमी बताकर खरीदने से मना किया जा रहा है, जिसके चलते किसान औने-पौने दामों पर अपना धान बेचने को मजबूर हैं, जबकि बिचौलियों को तवज्जो दी जा रही है. बिचौलियों का धान खरीदा जा रहा है. ऐसे में किसान बेहद परेशान हैं.

केंद्रों पर किसानों को मिल रही निराशा
विगत वर्ष धान खरीद को लेकर 62 धान खरीद केंद्र बनाए गए थे, जबकि इस बार प्रशासन ने 80 धान खरीद केंद्र बनाए हैं. सभी क्रय केंद्र सक्रिय हैं, लेकिन इन क्रय केंद्रों पर किसानों को निराशा हाथ लग रही है. इसके चलते किसान अपना धान सस्ते में बेचने को मजबूर हैं. कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर किसानों ने जिला प्रशासन से धान खरीदी जाने की मांग की है. इस दौरान किसानों का कहना है कि छोटे किसानों को काफी परेशानी हो रही है. लिहाजा प्रशासन से उनकी मांग है कि छोटे किसानों को भी तवज्जो दी जाए. वहीं इस मामले में जिलाधिकारी ने किसानों का धान खरीदे जाने का आश्वासन दिया है.

डीएम ने दी जानकारी
इस बारे में जिला अधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि धान खरीद केंद्रों की मिल रही शिकायतों के क्रम में सभी तहसीलों का एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि वह अपने क्षेत्र में सभी छोटे किसानों का धान खरीद करवाएं. ऐसे में धान खरीद को लेकर यदि कोई समस्या आती है, तो टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर किसान अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. किसानों का शत प्रतिशत धान खरीदा जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.