हरदोई: जिले में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एक किसान की मौत हो गई. दरअसल किसान अपने खेत पर सिंचाई कर रहा था. तभी अचानक हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार टूट कर नीचे गिर गया, जिसकी चपेट में आकर किसान की मौत हो गई. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- मामला कोतवाली बेनीगंज इलाके के नयागांव देवरिया का है.
- खेती-बाड़ी करने वाला सतीश गांव के बाहर अपने खेत पर धान की सिंचाई कर रहा था.
- तभी अचानक हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार टूटकर नीचे गिर गया.
- जिसके चलते उसकी चपेट में आकर करंट लगने से सतीश कुमार की मौत हो गई.
- घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया.
- आनन-फानन में परिजन सतीश को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे.
- जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इस बारे में परिजनों का कहना है कि-
- विद्युत विभाग के ढीले और जर्जर तार से लोगों की जान का खतरा बना हुआ है.
- कई बार इसको लेकर विद्युत विभाग से शिकायत की गई.
- लेकिन विद्युत विभाग ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते सतीश की जान चली गई.
- फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- वहीं पुलिस परिजनों के आरोपों के तहरीर आने का इंतजार कर रही है.