हरदोई: जिले में लगातार दबंगों का कहर बढ़ता जा रहा है. पुलिस और कानून से बेखौफ दबंग आये दिन किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामले में बदमाशों ने एक गरीब किसान की पीट पीट कर हत्या कर दी.
क्या है पूरा मामला
- अरवल थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी रामपाल खेतीबाड़ी का काम करता था.
- रामपाल के परिवार में 3 पुत्र और 5 पुत्रियां और पत्नी रामवती हैं.
- बुधवार की रात रामपाल पर दबंगों ने ताबड़तोड़ लाठी-डंडे बरसाना शुरू कर दिए.
- दबंगों ने किसान को इस कदर पीटा की उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें:-शिक्षिका गई थी भैया दूज मनाने, वापस आयी तो घर मिला 'साफ'
2 दिन पूर्व आरोपी पप्पू दरवाजे के सामने गाली गलौज कर रहा था, जिसका मैंने विरोध किया, जिस पर उन लोगों ने मेरे साथ मारपीट की. इसकी शिकायत मैंने थाने में की , लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते आरोपियों के हौसले और बुलंद हो गए और उन्होंने आज मेरे पिता रामपाल की पीट पीट कर हत्या कर दी.
-अवधेश,मृतक किसान का पुत्र
ड़ित पक्ष की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई किये जाने और आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिए जाने की बात कही.
-त्रिगुण बिसेन,एएसपी पश्चिमी