हरदोई: लोनार थाना क्षेत्र के पुरौरी गांव में रहने वाला एक अनुसूचित परिवार पिछले एक हफ्ते से न्याय की गुहार लगा रहा है. पीड़ित ने बताया कि उसके घर पर गांव के कुछ दबंगों ने कांटे वाले तार लगाकर घर का दरवाजा बंद कर दिया है. आने-जाने में दिक्कत हो रही है. इन तारों से बच्चों को भी कई बार चोट लग चुकी है.
जानें क्या है पूरा मामला-
- लोनार थाना क्षेत्र में गरीब परिवार के घर पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है.
- पीड़ित ने गांव के ही रहने वाले प्रमोद समेत चार साथियों और दारोगा रंगनाथ पर आरोप लागाया है.
- पीड़ित अरुण परिवार के साथ बीते एक सप्ताह से न्याय की गुहार लगा रहा है, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई.
- जिम्मेदार अधिकारी उसे पीड़ितों को आश्वासन देकर पिछले एक सप्ताह से वापस लौटा रहे हैं.
- आहत होकर पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगाने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचा गया.
- मामला बढ़ते देख जिला मजिस्ट्रेट ने जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
जिले में आए दिन दबंगों के कहर से आहत होकर न्याय की गुहार लगाने पीड़ित जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं. कहीं जमीन पर कब्ज़ा तो कहीं घर कब्जे को लेकर पीड़ित शिकायत करने पहुंच रहे है. एक सप्ताह पहले एक और पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगाने जिला मुख्यालय पहुंचा था.
वहीं पीड़ित अरुण का कहना है कि गांव के प्रमोद और उसके चार साथी समेत स्थानीय दारोगा रंगनाथ भी इस मामले में दबंगों का साथ दे रहा है. इन लोगों ने हमारे दरवाजे के रास्ते को कांटों वाले तार से घेराबंदी कर दी है. लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
पीड़ित के प्रार्थना पत्र के आधार पर संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है. इस मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा.
गजेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट