हरदोई: जिले में सोमवार को आये महान क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद के सुपौत्र और उनके वंशज अमित आजाद ने 'शहीदों को नमन' कार्यक्रम में शिरकत की. चीन और भारत के बीच हुए युद्ध में शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित किया.
हरदोई जिले में आज रेजांग ला शौर्य दिवस के अवसर पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया. इस दौरान चंद्र शेखर आजाद के सुपौत्र अमित आजाद ने अपने पूर्वज चंद्र शेखर आजाद और उनके अन्य साथियों की वीरता का बखान किया.
ये भी पढ़ें:-सुलतानपुर: पूर्व सपा विधायक ने पहनी आलू-प्याज की माला, कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
अमित आजाद ने जेएनयू में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के नीचे लिखी गयी टिप्पणी को लेकर निंदा की. वहीं वहां के कन्हैया कुमार द्वारा भारत के लिए बोले गए अपशब्दों पर भी आक्रोश व्यक्त किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे किसी राजनीतिक दल और राजनीति से ताल्लुख नहीं रखते. पीएम मोदी और सीएम योगी के आने के बाद से शहीदों को और उनके परिजनों को सम्मान मिला है.
एचआरए यानी कि हिंदुस्तान रिपब्लिकन आर्मी संगठन के नाम से अमित देश के युवाओं में देश प्रेम की भावना जागृत करने और महान देश भक्तों और क्रांतिकारियों की विचारधारा को उन तक पहुंचने का काम कर रहे हैं.