हरदोई: दीपावली से पहले जिले में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. इसी अभियान के तहत शनिवार को आबकारी विभाग ने कोतवाली शहर इलाके के बरगदिया और सरैया गांव में छापेमारी की. इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने 50 लीटर कच्ची शराब जब्त कर 400 किलो लहन नष्ट किया. इसके साथ ही कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कारोबार में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है .
आबकारी विभाग ने अवैध शराब ठिकानों पर की छापेमारी
- आबकारी विभाग ने अवैध शराब बनाने वाले दो ठिकानों पर छापेमारी की.
- कार्रवाई के दौरान 50 लीटर कच्ची शराब के साथ 400 लीटर लहन को नष्ट किया गया.
- शराब के अवैध कारोबार से जुड़े दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
- छापेमारी की कार्रवाई से कारोबार से जुड़े लोगों में हलचल मची है.
- त्योहारी सीजन में जहरीली शराब का सेवन करने से अधिकतर अप्रिय घटनाएं होती हैं.
- कोई अप्रिय घटना न हो, इसीलिए आबकारी विभाग अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला रहा है.
50 लीटर कच्ची शराब बरामद करने के साथ ही 400 किलो लहन मौके पर नष्ट कराया गया है. वहीं कच्ची शराब बनाने के उपकरणों को भी नष्ट किया गया है. दो अवैध शराब के कारोबार से जुड़े हुए लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
-रविशंकर, जिला आबकारी अधिकारी